पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के सेना पर दिए गए बयान पर जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि ये वही राहुल गांधी हैं, जिन्होंने उरी और बालाकोट में सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगे थे. अब एक बार फिर उन्होंने गैरजिम्मेदाराना बात कही है.
रविशंकर ने कहा कि राहुल गांधी सेना से सबूत मांगते हैं. सेना के उच्चधिकारियों ने स्पष्ट कहा है कि चीन की स्थिति बिल्कुल नियंत्रण में है. भारत की सेना ने प्रभावी जवाब दिया. ये राहुल गांधी वहीं हैं जिन्होंने उरी और बालाकोट में भी सेना से सबूत मांगे थे. सेना के साहस को कमजोर करना बंद करें. नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में भारत बहुत मजबूत है और भारत की सीमाएं सुरक्षित हैं.
प्रसाद ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी पर कहा कि वह जुल्फिकार अली भुट्टो के नाती हैं. उन्होंने मोदी जी की आलोचना की है. भुट्टो साहब अपनी हैसियत समझिए. आप अभी बच्चे हैं. बीजेपी सांसद ने कहा कि 1971 में पाकिस्तान के टुकड़े हो गए थे बांग्लादेश बन चुका था 90 हज़ार पाकिस्तानी सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया था. भुट्टो साहब भारत के लोकप्रिय बहादुर प्रधानमंत्री पर जो आपने टिप्पणी की है उसकी भर्त्सना करते हैं. पाकिस्तान आतंकवादियों का पोषण करता है और पाकिस्तान की हालत दुनिया के सामने है.
नीतीश को क्या हो गया है?- प्रसाद
इसके साथ ही बिहार में चल रहे जहरीले शराब कांड पर नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया पर रविशंकर शंकर ने कहा कि पता नहीं उन्हें क्या है, जो ऐसी भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. उनकी सरकार नशाबंदी को क्रियान्वित करने में असफल हो गई है. अबतक शराब की वजह से 1000 लोग मर चुके हैं और कितने मरेंगे. वह कह रहे हैं कि शराब पियोगे तो मरोगे. 17 साल से राज्य के मुख्यमंत्री हैं और इतने संवेदनहीन हैं. हम शराबबंदी का विरोध नहीं कर रहे हैं. हम ये कह रहे हैं कि शराबबंदी के बावजूद वो आती कहां से हैं. क्या इसमें पुलिस की मिलीभगत नहीं है. कितने लोगों के मरने के बाद अपनी पुलिस पर गंभीरता से विचार करेंगे.
सुजीत झा