दरभंगा पहुंचे टीवी के 'राम' और 'सीता', राम मंदिर बनने की खुशी के साथ जाहिर की ये इच्छा

प्रसिद्ध कलाकार अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया दरभंगा पहुंचे. यहां उनका स्वागत विधायक संजय सरावगी ने किया. दोनों कलाकारों को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी और पूरा इलाका जय श्रीराम के नारो से गूंजने लगा. अरुण गोविल ने कहा कि मिथिला में आकर बहुत अच्छा लगता है. इससे भी बड़ी बात यह है कि यह माता सीता की धरती है.

Advertisement
दरभंगा पहुंचे अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया. दरभंगा पहुंचे अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया.

प्रह्लाद कुमार

  • दरभंगा ,
  • 02 जून 2023,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

रामायण सीरियल में भगवान राम और माता सीता की भूमिका निभाने वाले कलाकार अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया मिथिला की धरती दरभंगा पहुंचे. यहां उनका स्वागत दरभंगा विधायक संजय सरावगी ने मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग और चादर के साथ फूलों का गुलदस्ता देकर किया. इसके बाद दोनों कलाकर कुछ देर होटल में रुकने के बाद दरभंगा के घनशायमपुर गांव निकल गए. वहां एक उपनयन संस्कार में शामिल हुए. दोनों कलाकारों को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी और पूरा इलाका जय श्रीराम के नारो से गूंजने लगा.  

Advertisement

इससे पहले दोनों कलाकारों ने मीडिया से बात करते हुए मिथिला को माता सीता की धरती बताते हुए कई बातें कहीं. वहीं, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर खुशी जाहिर करते हुए माता सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी में भी भव्य मंदिर बनाने की वकालत की. 

रामायण की यादें ताजा हो गईं- दीपिका

रामायण सीरियल में माता सीता का रोल करने वाली दीपिका ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि मिथिला की धरती पर जाना है तो रामायण की यादें ताजा हो गईं. कहा कि मिथिला में इतना प्यार मिलता है. यहां हर बेटी के अंदर एक सीता बसती है.

कहा कि मिथिला में अभी भी वैसे ही शादी ब्याह की परंपरा है, जैसा राम-सीता में विवाह थी. यहां के लोग अभी भी उस परंपरा को निभाते हैं तो बेहद खुशी होती है. वो चाहती हैं कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद माता सीता की जन्मभूमि सीतामढ़ी में भी एक भव्य मंदिर का निर्माण कराया जाए.  

Advertisement

देखिए वीडियो...

वहीं, रामायण में भगवान राम का अभिनय करने वाले अरुण गोविल ने कहा कि मिथिला में आकर बहुत अच्छा लगता है. इससे भी बड़ी बात यह है कि यह माता सीता की धरती है. धार्मिक जगह है, यहां आकर बेहद खुश हूं. यहां आने के साथ ही एक बार फिर से रामायण की याद आने लगी है. अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है. मंदिर निर्माण के बाद लोग राम मंदिर में रामलला के दर्शन करेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement