बिहार: सांसद गायब! हाजीपुर की जनता ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

हाजीपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद पशुपति पारस पिछले कई दिनों से अपने संसदीय क्षेत्र से बाहर हैं और इसी को लेकर वहां की जनता काफी नाराज है. अपनी नाराजगी को दर्शाने के लिए हाजीपुर की जनता ने एक नया तरीका निकाला है.

Advertisement
हाजीपुर से सांसद पशुपति पारस हाजीपुर से सांसद पशुपति पारस

रोहित कुमार सिंह

  • हाजीपुर,
  • 13 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST

  • हाजीपुर में अपने ही सांसद के खिलाफ थाने पहुंचे लोग
  • दर्ज कराई सांसद के गायब रहने की लिखित शिकायत

चुनाव जीत जाने के बाद जनप्रतिनिधि 5 साल तक अपने क्षेत्र में वापस नहीं जाता है, यह बात आम है. क्षेत्र से गायब रहने वाले विधायकों और सांसदों के खिलाफ वहां की जनता द्वारा लापता और गुमशुदा होने के पोस्टर लगाने की खबरें भी आपने पहले पढ़ी होगी, मगर बिहार के हाजीपुर संसदीय क्षेत्र की जनता ने कुछ अलग ही कर दिखाया है.

Advertisement

दरअसल, हाजीपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद पशुपति पारस पिछले कई दिनों से अपने संसदीय क्षेत्र से बाहर हैं और इसी को लेकर वहां की जनता काफी नाराज है. अपनी नाराजगी को दर्शाने के लिए हाजीपुर की जनता ने एक नया तरीका निकाला है.

हाजीपुर की जनता ने लापता या गुमशुदा का पोस्टर नहीं चिपकाया है बल्कि उन्होंने सीधा पुलिस में ही अपने सांसद के गायब होने की लिखित शिकायत दर्ज करा दी है.

गौरतलब है, पशुपति पारस लोक शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के छोटे भाई हैं. पिछले कई बार से रामविलास पासवान हाजीपुर से सांसद चुने जा रहे थे मगर इस बार उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया. जिसके बाद छोटे भाई पशुपति पारस को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया और वह चुनाव जीत गए.

Advertisement

क्षेत्र की जनता को शिकायत है कि चुनाव जीतने के बाद से ही पशुपति पारस अपने संसदीय क्षेत्र से लगातार गायब हैं और जनता के दुख दर्द में शामिल नहीं हो रहे हैं. जनता का कहना है कि चुनाव जीतने के बाद शायद ही एक या दो बार पशुपति पारस ने हाजीपुर का दौरा किया हो.

हाजीपुर की जनता की यह भी शिकायत है कि वहां होने वाले किसी भी कार्यक्रम में पशुपति पारस शिरकत नहीं करते हैं. इसी को लेकर शुक्रवार को हाजीपुर के कुछ युवकों ने नगर थाना में पशुपति पारस के गायब होने की लिखित शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने भी शिकायत दर्ज कर ली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement