बिहार: स्प्रिट से तैयार किया गया था जहरीला जाम, 50 जगहों पर ताबड़तोड़ छापा, 19 गिरफ्तार

नीतीश कुमार ने शुक्रवार को जहरीली शराब से हो रहीं मौतों को लेकर हाई लेवल मीटिंग बुलाई. नीतीश कुमार ने संबंधित अधिकारियों को हाल ही में हुई जहरीली शराब की घटनाओं के संबंध में सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को दोषी अधिकारियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है.

Advertisement

aajtak.in

  • पटना,
  • 06 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST
  • बिहार में जहरीली शराब पीने से 15 दिन में 40 लोगों की मौत
  • गोपालगंज और पश्चिमी चंपारण में दो दिन में 24 लोगों की गई जान

बिहार के गोपालगंज और पश्चिमी चंपारण में पिछले दो दिन में जहरीली शराब पीने से 24 लोगों की मौत हो गई. ये घटनाएं बिहार में शराब बंदी के दावों की पोल खोल रही हैं. पिछले 15 दिन में बिहार में 40 लोगों की मौत हुई है. वहीं, इन घटनाओं पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सख्ती दिखाते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है. 

Advertisement

नीतीश कुमार ने शुक्रवार को जहरीली शराब से हो रहीं मौतों को लेकर हाई लेवल मीटिंग बुलाई. नीतीश कुमार ने संबंधित अधिकारियों को हाल ही में हुई जहरीली शराब की घटनाओं के संबंध में सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को दोषी अधिकारियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है.

गोपालगंज में 50 से ज्यादा जगह हुई छापेमारी

उधर, गोपालगंज के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा, 11 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने कहा, अभी तक जो तथ्य समाने आए हैं उससे पता चलता है कि स्प्रिट से शराब बनाने का प्रयास किया गया.  FSL रिपोर्ट आने के बाद हम पुख्ता बता सकते हैं, लोगों के बयान के आधार पर मौतें जहरीली शराब से हुई हैं, इसकी आधिकारिक तौर पर अभी पुष्टि नहीं की जा सकती है. 

Advertisement

19 लोग हुए गिरफ्तार 

वहीं,  गोपालगंज के SP आनंद कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटों से जिले में शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है, 50 से ज्यादा जगहों पर छापा मारा गया है, जिसमें 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 270 लीटर देशी शराब बरामद हुई. और 6 वाहनों को जब्त किया गया है. 

आनंद कुमार ने कहा, मामले की जांच में अगर किसी भी पुलिस की लापरवाही सामने आएगी तो हम उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे. अभी तक 3 लोग की गिरफ्तारी हुई है और इसमें जितने लोग शामिल है उन्हें हम जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement