PMCH के डॉक्टर की पत्नी को नहीं मिला इलाज, एम्स के गेट पर तोड़ा दम

पीएमसीएच के डॉक्टर की पत्नी की तबीयत खराब हो गई थी. पत्नी शुगर और बीपी की मरीज थी. उन्हें कुर्जी हॉस्पिटल में भर्ती कराने के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए दूसरे हॉस्पिटल ले जाने के लिए कहा.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई) सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)

सुजीत झा

  • पटना,
  • 27 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 1:05 AM IST

  • पत्नी को किसी भी अस्पताल ने नहीं किया भर्ती
  • आईएमए को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग

कोरोना संकट के बीच बाकी मरीजों के इलाज की व्यवस्था राम भरोसे है. इसी के चलते बिहार के पटना में पीएमसीएच के डॉक्टर रंजीत सिन्हा की पत्नी की इलाज के अभाव में मौत हो गई. उन्होंने पत्नी को हॉस्पिटल में भर्ती कराने के लिए पटना के कई बड़े हॉस्पिटल के चक्कर लगाए लेकिन किसी ने भी उन्हें भर्ती नहीं किया. हालांकि उनकी पत्नी को कोरोना वायरस नहीं था और वह कोरोना निगेटिव थीं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: नवजात को ट्रे में लेकर भटकती रही मां, कागजी कार्रवाई में देरी से गई जान

दरअसल, पीएमसीएच के डॉक्टर की पत्नी की तबीयत खराब हो गई थी. पत्नी शुगर और बीपी की मरीज थीं. उन्हें कुर्जी हॉस्पिटल में भर्ती कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए दूसरे हॉस्पिटल ले जाने के लिए डॉक्टर्स ने कहा, जहां पर हृदय रोग विशेषज्ञ की सेवा मिल सके. वहां से पाटलिपुत्र के हॉस्पिटल में कोरोना टेस्ट कराया और टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई तो ओपीडी में भर्ती किया गया. हालांकि स्थिति थोड़ी बिगड़ने लगी तो डॉक्टर ने आईसीयू में भर्ती कराने की बात कही.

लगाते रहे चक्कर हो गई मौत

इसके बाद परेशान डॉक्टर रंजीत अपनी पत्नी को लेकर बेली रोड़ के किनारे स्थिति एक बड़े हॉस्पिटल ले गए, लेकिन एक घंटे पूछताछ के बाद वहां भर्ती करने से मना कर दिया गया. आईजीआईसी आए लेकिन वहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उन्हें अच्छे सेंटर में ले जाने की सलाह दे दी लेकिन भर्ती नहीं किया. अंत में वह एम्स पहुंचे. वहां भी आंधे घंटे तक रोककर रखा गया और इसी बीच पत्नी की गेट पर ही मौत हो गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बिहार में कोरोना पर सियासत तेज, तेजस्वी यादव बोले- 0.35 फीसदी टेस्ट, मौत की गिनती नहीं

अपनी पत्नी की मौत से डॉक्टर रंजीत सिन्हा सदमे में है. डॉक्टर रंजीत का कहना है कि अगर उनकी पत्नी को समय रहते इलाज मिलता तो आज स्थिति कुछ और होती. वहीं अब इस मामले में डॉक्टर रंजीत ने आईएमए को पत्र लिखकर प्राइवेट अस्पताल पर उचित कार्रवाई की मांग की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement