मुंगेर गोलीकांड के विरोध में गुरुवार (29 अक्टूबर) को आक्रोशित लोगों ने शहर में जमकर बवाल मचाया और कई थानों में आगजनी और पत्थरबाजी की. अब इस पूरे मामले में विभिन्न थानों में 5 FIR दर्ज की गई है. मुंगेर के डीआईजी मनु महराज ने कहा कि 12 नामजद सहित हजार अज्ञात लोगों पर आईपीसी की धारा 332 ,333 ,353 ,307 तथा 27(A) आर्म्स एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई है.
मनु महाराज के मुताबिक, 29 अक्टूबर को आगजनी और तोड़फोड़ के संबंध में 5 एफआईआर दर्ज की गईं. कुछ लोगों की पहचान कर ली गई है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी के आधार पर जांच चल रही है. हम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हैं.
बता दें कि फायरिंग के विरोध में गुरुवार को सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए थे. वे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. यहां इन लोगों ने हंगामा किया. पुलिस कार्यालय के आगे लगे बोर्ड को भी उखाड़ फेंका. प्रदर्शनकारियों का हुजूम पूरब सराय थाने पहुंचा. थाने के सामने खड़ी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया.
देखें: आजतक LIVE TV
उपद्रवी तत्व गाड़ी को आग लगाने के बाद थाने के अंदर घुस गए और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से 140 जिंदा कारतूस लूट लिए. जानकारी के मुताबिक, उपद्रवी तत्वों ने एसएलआर के 100 जिंदा कारतूस और इंसास राइफल के 40 जिंदा कारतूस पुलिस थाने से लूट लिए. पूरब सराय थाने के प्रभारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि उपद्रवी तत्वों ने थाने में घुसकर काफी सारे दस्तावेजों को आग के हवाले कर दिया और 140 जिंदा कारतूस लेकर भाग गए.
रोहित कुमार सिंह