मुंबई में इलाज करा पटना लौटे लालू यादव, साथ में मीसा भी रहीं मौजूद

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रविवार को मुंबई से इलाज करवाकर पटना पहुंचे.  इस दौरान लालू के साथ उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती भी मौजूद रहीं.

Advertisement
मुंबई में इलाज कराकर पटना लौटे लालू यादव मुंबई में इलाज कराकर पटना लौटे लालू यादव

दीपक कुमार / सुजीत झा

  • पटना ,
  • 08 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 8:41 PM IST

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रविवार को मुंबई से इलाज करवाकर पटना पहुंचे.  इस दौरान लालू के साथ उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती भी मौजूद रहीं. लालू यादव की सेहत के बारे में मीसा ने बताया कि उनका शुगर बढ़े होने के कारण इन्सुलिन का डोज बढ़ा दिया गया है. इस दौरान मीसा ने बिहार की राजनीतिक हालात पर भी बात की .

Advertisement

उन्‍होंने कहा कि नीतीश कुमार बीजेपी पर ज्यादा से ज्यादा सीट लेने के लिए दबाव बना रहे हैं. मीसा ने इसके साथ ही कहा कि एक देश, एक चुनाव थ्‍योरी बैलेट से ही संभव हो सकता है.

बता दें कि मुंबई के एशियन हार्ट अस्पताल में 24 जून को लालू प्रसाद यादव का फिस्टुला का ऑपरेशन हुआ था. डॉक्टरों ने उन्हें तीन महीने तक आराम करने की सलाह दी है. लालू प्रसाद चारा घोटला में जेल की सजा काट रहे हैं। लेकिन तबियत खराब होने की वजह से उन्हें इलाज के लिए प्रोविजनल बेल मिली हुई है.

सबसे पहले 11 मई को उन्हें 6 हफ्ते की प्रोविजनल बेल मिली थी. इस बेल की अवधि 28 जून को खत्म हो रही थी. बेल अवधि खत्म होने के पहले लालू प्रसाद ने झारखंड हाईकोर्ट से इलाज के लिए 6 हफ्ते की और बेल देने का अनुरोध किया था. लालू प्रसाद के अनुरोध पर हाईकोर्ट ने सुनवाई की और प्रोविजनल बेल में 6 हफ्ते का और विस्तार दे दिया.

Advertisement

मिली है आराम की सलाह

लालू प्रसाद ऑपरेशन कराने के लिए 17 जून को दूसरी बार मुंबई गए थे. लालू प्रसाद को डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है लेकिन पारिवारिक और राजनीतिक स्तर पर उनकी परेशानियां बढ़ी हुई हैं.

दरअसल,  लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप के रवैये से राजद में जोरआजमाइश की स्थिति पैदा हो गई है. कोर्ट के आदेश के मुताबिक लालू प्रसाद को किसी भी राजनीतिक गतिविधि में शामिल होने पर मनाही है. वे खुल कर कुछ नहीं कर सकते. बता दें कि लालू यादव के ज्योतिषी शंकर चरण त्रिपाठी ने शनिवार को कहा था तेजप्रताप और तेजस्वी की वजह से भी उनकी तबियत पर असर पड़ा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement