पटना में बोलीं महबूबा मुफ्ती- PM गोडसे का प्रचार करते हैं, लोगों को सांप्रदायिक आधार पर विभाजित कर रहे

महबूबा मुफ्ती ने कहा, कश्मीर ने मुस्लिम बहुसंख्यक होने के नाते खुद को भारत के साथ जोड़ने का फैसला किया. इस सरकार ने हमारे राज्य को एक केंद्रशासित प्रदेश में बदल दिया. जब ऐसा किया गया तो अधिकांश विपक्षी दल चुप थे. जम्मू कश्मीर में देश में सबसे शक्तिशाली विधानसभा थी.

Advertisement
महबूबा मुफ्ती-फाइल फोटो महबूबा मुफ्ती-फाइल फोटो

आदित्य वैभव

  • पटना,
  • 24 जून 2023,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक थी जिसमें महबूबा मुफ्ती भी शामिल हुई थीं. बैठक का मुख्य एजेंडा 2024 के लोकसभा चुनाव में सत्ताधारी भाजपा को हराना था. बैठक के बाद महबूबा मुफ्ती ने पटना के गेस्ट हाउस में मीडिया से बात की. उन्होंने कहा, पीएम मोदी विदेश में साझा मूल्यों, लोकतंत्र और अन्य की बात करते हैं. जिस देश का वे प्रतिनिधित्व करते हैं उसके कारण उन्हें सम्मान मिलता है. वह भारत में गोडसे का प्रचार करते हैं. वह लोगों को सांप्रदायिक आधार पर विभाजित करते हैं.

Advertisement

मुफ्ती ने कहा, पिछले कुछ दिनों से यहीं हूं. नालंदा गई. वहां मजार पर गई, तख्त हरमंदिर और बोधगया का दौरा किया. मैं लोकतंत्र पर हमलों के खिलाफ विपक्ष को एक साथ लाने के लिए नीतीश को धन्यवाद देती हूं.

महबूबा मुफ्ती ने कहा, कश्मीर ने मुस्लिम बहुसंख्यक होने के नाते खुद को भारत के साथ जोड़ने का फैसला किया. इस सरकार ने हमारे राज्य को एक केंद्रशासित प्रदेश में बदल दिया. जब ऐसा किया गया तो अधिकांश विपक्षी दल चुप थे. जम्मू कश्मीर में देश में सबसे शक्तिशाली विधानसभा थी.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में स्थानीय सरकार के अधिकारों पर अंकुश लगाने के लिए अध्यादेश लाया गया, हमें सरकार बनाने की अनुमति नहीं दी गई. सत्यपाल मलिक ने दावा किया कि उनकी फैक्स मशीन खराब हो गई. 2019 में तीन मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार किया गया. बच्चों और युवाओं को भी गिरफ्तार किया गया. मुफ्ती ने कश्मीर के खिलाफ 'असंवैधानिक' कार्रवाई करने के लिए केंद्र की आलोचना की.

Advertisement

 महबूबा ने महिला पहलवानों के लिए भी आवाज उठाई. उन्होंने कहा, वे मुस्लिम नहीं हैं, बिलकिस बानो नहीं, फिर उनके साथ ऐसा क्यों हो रहा है. बेरोजगारी और अन्य बुराइयों में हम विश्वगुरु बन गए.

मुफ्ती ने कहा कि हमें राजनीतिक दलों के कारण एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा किया जा रहा है. पश्चिम बंगाल पर उन्होंने कहा कि आप मणिपुर के बारे में क्यों नहीं बात कर रहे हैं. अगर विपक्ष समय पर एकजुट नहीं हुआ तो पूरा देश मणिपुर बन जाएगा.
 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement