बिहार: छठ के मौके पर कल से चलेंगी मेमू स्पेशल पैसेंजर ट्रेनें, देखें पूरा शेड्यूल

समस्तीपुर रेलमंडल के दरभंगा से पटना और सहरसा से पटना के बीच मेमू पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन 19 नवंबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन किया जाएगा. रेलवे ने मेमू ट्रेनों (MEMU Trains) की समय सारणी जारी कर दी है. यात्री अनारक्षित काउंटर या मोबाइल ऐप के जरिए टिकट लेकर इन ट्रेनों में यात्रा कर सकते हैं.

Advertisement
Indian Railways Chhath Special Train (फाइल फोटो) Indian Railways Chhath Special Train (फाइल फोटो)

जहांगीर आलम

  • समस्तीपुर,
  • 18 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST
  • 19 नवंबर से 30 नवंबर तक चलेंगी मेमू स्पेशल पैसेंजर ट्रेन
  • दरभंगा और सहरसा से पटना के लिए चलेंगी मेमू स्पेशल ट्रेनें

बिहार में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja 2020) के मौके पर भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए रेलवे ने 19 नवंबर से 30 नवंबर तक के लिए दो मेमू ट्रेनें चलाने के फैसला किया है. इसके अलावा 6 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का भी निर्णय लिया है. रेलवे ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है.

Advertisement

समस्तीपुर रेलमंडल के दरभंगा से पटना और सहरसा से पटना के बीच मेमू पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन 19 नवंबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन किया जाएगा. रेलवे ने मेमू ट्रेनों (MEMU Trains) की समय सारणी जारी कर दी है. यात्री अनारक्षित काउंटर या मोबाइल ऐप के जरिए टिकट लेकर इन ट्रेनों में यात्रा कर सकते हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

वहीं, रेलमंडल के दरभंगा, जयनगर, रक्सौल और मुजफ्फरपुर से हावड़ा, मुंबई, अहमदाबाद और उधना के लिए छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. अलग-अलग स्टेशनों से खुलने और गुजरने वाली गाड़ियों का टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है. इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए यात्रियों को कोविड-19 के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा. साथ ही सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने पर दंडित भी किया जा सकता है. 

Advertisement

मेमू स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों की समय सारणी 
ट्रेन नंबर 03357 दरभंगा से पटना मेमू स्पेशल पैसेंजर ट्रेन 15:00 बजे दरभंगा से खुलकर 16:15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन समस्तीपुर से 16:20 बजे खुलकर वाया मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र स्टेशन पर रुकती हुई रात में 21:30 बजे पटना पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन नंबर 03358 मेमू स्पेशल पैसेंजर ट्रेन पटना से सुबह 7 बजे खुलकर पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर रुकते हुए 13:30 बजे दरभंगा स्टेशन पहुंचेगी.

दूसरी तरफ मंडल के सहरसा स्टेशन से ट्रेन नंबर 03359 मेमू स्पेशल पैसेंजर ट्रेन दिन में 3 बजे खुलकर खगड़िया, बेगूसराय, मोकामा, पटना साहिब स्टेशन होते हुए 22:15 बजे पटना पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन नंबर 03360 सुबह 6 बजे पटना से खुलकर राजेन्द्र नगर टर्मिनल, मोकामा, बेगूसराय, खगड़िया स्टेशन पर रुकते हुए दोपहर 2 बजे सहरसा पहुंचेगी. इस दो मेमू ट्रेनों के शुरू होने से यात्रियों को लोकल स्टेशनों पर जाने में काफी सहूलियत होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement