अमित शाह की डिजिटल रैली से पहले बिहार में पोस्टर वॉर, JDU का लालू के जरिए पलटवार

बिहार विधानसभा चुनाव के कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में कोरोना महामारी के बीच गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार में डिजिटल रैली करेंगे. इसके विरोध में आरजेडी नेता ने थाली पीटने का आह्वान किया है.

Advertisement
 बिहार में अमित शाह की डिजिटल रैली (Photo- Aajtak) बिहार में अमित शाह की डिजिटल रैली (Photo- Aajtak)

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 07 जून 2020,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST

  • अमित शाह आज बिहार में करेंगे डिजिटल रैली
  • थाली पीट कर प्रकट करें विरोध: तेजस्वी यादव

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी रविवार को बिहार में डिजिटल रैली करने जा रहे हैं. अमित शाह की इस डिजिटल रैली का विरोध करने के लिए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने आज के दिन को गरीब अधिकार दिवस के रूप में मनाने का आह्वान किया है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

तेजस्वी यादव ने लोगों से अपील की है कि वे अमित शाह की इस डिजिटल रैली का विरोध करने के लिए थाली पीटकर अपना विरोध प्रकट करें. अमित शाह की इस डिजिटल रैली से पहले पटना में जेडीयू की तरफ से कई सारे पोस्टर लगाए गए हैं, जहां पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जरिए तेजस्वी यादव पर हमला बोला गया है.

तीनों नेता जेल में बंद

पटना में लगे इस पोस्टर में लालू प्रसाद के साथ-साथ आरजेडी के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन और विधायक राजबल्लभ यादव शामिल हैं. इस पोस्टर में दिखाया गया है कि यह तीनों नेता फिलहाल जेल में बंद हैं. लालू एक तरफ जहां रांची के जेल में बंद हैं. वहीं दूसरी तरफ शहाबुद्दीन दिल्ली की तिहाड़ जेल में हैं. बलात्कार के आरोप में राजबल्लभ यादव भी जेल में बंद हैं.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

इस पोस्टर में दिखाया गया है कि किस तरीके से जेल में बंद लालू प्रसाद, शहाबुद्दीन और राजबल्लभ यादव आज गरीब अधिकार दिवस के मौके पर थाली बजा रहे हैं. पोस्टर पर लिखा हुआ है “कैदी बजा रहा थाली, जनता बजाओ ताली”. जदयू ने इस पोस्टर के जरिए तेजस्वी यादव पर हमला बोला है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement