Bihar News: देवर-भाभी के प्रेम संबंध में भाई बन रहा था रोड़ा, दोस्त से मरवा दी गोली

Bihar News: बेगूसराय में एक शख्स की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी, उसके छोटे भाई और एक अन्य शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि देवर-भाभी में प्रेम प्रसंग था. दोनों शादी करना चाहते थे. इसके चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
हत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार हत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार

सौरभ कुमार

  • बेगूसराय,
  • 15 मई 2023,
  • अपडेटेड 10:48 PM IST

बिहार के बेगूसराय में एक शख्स ने अपने ही भाई को मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी का अपनी भाभी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों शादी करना चाहते थे, जिसके चलते यह हत्या की गई. इस मामले में मृतक शिवम कुमार के भाई शुभम कुमार, पत्नी चांदनी कुमारी और शुभम के दोस्त राज किशोर कुमार को गिरफ्तार किया है. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि 30 अप्रैल की रात बछवाड़ा थाना क्षेत्र के कदराबाद गांव के गैस पाइप लाइन के पास हत्या हुई थी. आरोपी अपना जुर्म छुपाने के लिए फूट-फूटकर रो रहा था. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पुलिस ने मामले को सुलझाने के लिए एक टीम का गठन किया गया था. 

देवर-भाभी में चल रहा था प्रेम संंबंध

डीएसपी रविंद्र मोहन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. मृतक के परिवार के साथ-साथ अन्य लोगों का मोबाइल सर्विलांस पर रखा गया. इस दौरान पुलिस को कई चौंका देने वाली बातें पता चलीं.

जब पूरा मामला सामने आया, तो जांच टीम भी सकते में आ गई. पुलिस ने मृतक के छोटे भाई शुभम कुमार और मृतक की पत्नी चांदनी कुमारी को शक की बिना पर हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की गई. फिर दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.  

Advertisement

हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को अरेस्ट किया

पुलिस ने बताया कि इस हत्या का प्लान मृतक के छोटे भाई ने ही अपने दोस्त के साथ मिलकर बनाया था. मृतक के भाई शुभम कुमार का भाभी चांदनी कुमारी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस वजह से अपने भाई को रास्ते से हटाने के लिए शुभम कुमार ही योजना बनाकर उसे मेला देखने के बहाने साथ ले गया. 

रास्ते में अपने दोस्त राज किशोर के साथ मिलकर गोली मारकर भाई की हत्या कर दी. वारदात के बाद किसी को उन पर शक न हो, इसलिए बाइक लूट का केस बनाने की कोशिश की गई थी. मगर, पुलिस ने राजफाश करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement