मगरमच्छ ने किया 10 साल के बच्चे का शिकार, गांव वालों ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला

Bihar News: बिदुपुर में गुस्साए ग्रामीणों ने जाल बिछाकर मगरमच्छ को पकड़ा और लाठी-डंडे से पीट-पीटकर उसे मार डाला. बताया जा रहा है कि बच्चा पूजा के लिए पानी लेने नदी किनारे गया था. वहां पहले से ही घात लगाए मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया और पानी के अंदर खींचकर ले गया.

Advertisement
मगरमच्छ के हमले से 10 साल के लड़की की मौत मगरमच्छ के हमले से 10 साल के लड़की की मौत

संदीप आनंद

  • हाजीपुर ,
  • 14 जून 2023,
  • अपडेटेड 9:26 AM IST

बिहार के बिदुपुर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. यहां कुछ लोगों ने लाठी डंडे से पीट-पीटकर मगरमच्छ की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि गंगा नदी के किनारे 10 साल का बच्चा पूजा के लिए पानी लेने गया था.

वहां पहले ही घात लगाए मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया और पानी के अंदर खींचकर ले गया. इसके बाद लड़के की मौत हो गई. इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने जाल बिछाकर मगरमच्छ को पकड़ा और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी.

Advertisement

नई बाइक की पूजा करने के लिए परिवार गया था मंदिर 

बताया जा रहा है कि मृत बच्चे के पिता धर्मेंद्र ने सोमवार को बाइक खरीदी थी. इसकी पूजा करने के लिए पूरा परिवार  खालसा घाट पहुंचा था. घाट पर बाइक के पूजा की तैयारी चल रही थी. इस दौरान बच्चा गंगा नदी में पानी लेने गया.  घाट के किनारे पहले से ही घात लगाए बैठे मगरमच्छ ने बच्चे पर हमला कर उसे पानी के अंदर खींच लिया.

वन विभाग परिजनों को मुआवजा दिलाने की कोशिश में जुटा 

गांव वालों ने मगरमच्छ के साथ बच्चे के शव को भी बाहर निकाला. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की. मृत बच्चे के शरीर पर कई जगह गहरे जख्म थे. वन विभाग मृत बच्चे के परिजनों को मुआवजा दिलाने की कोशिश कर रहा है. 

Advertisement

गांव वालों ने मगरमच्छ को नदी से निकाला और पीट-पीटकर मार डाला

बताया गया है कि घटनास्थल पर पानी कम था. गंगा नदी में पानी कम होने के कारण मगरमच्छ फंस गया था और उसे निकलने में मुश्किल हो रही थी. साथ ही मगरमच्छ को खाने को भोजन भी नहीं मिल रहा था. कम पानी में ही मगरमच्छ घात लगाकर पहले से बैठा हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement