बिहारः RJD में तल्खी बरकरार, मां-दीदी के नाम पर तेज का तेजस्वी पर हमला, कहा- जनता माफ नहीं करेगी

तेज प्रताप ने आरजेडी पर बड़ा हमला बोला और इस बात को लेकर नाराजगी जताई कि पार्टी ने महिलाओं का अपमान किया है और इसी वजह से राबड़ी देवी और मीसा भारती को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल नहीं किया गया है.

Advertisement
आरजेडी में तेज प्रताप और तेजस्वी के बीच विवाद जारी (फाइल-पीटीआई) आरजेडी में तेज प्रताप और तेजस्वी के बीच विवाद जारी (फाइल-पीटीआई)

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 08 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST
  • उपचुनाव में स्टार प्रचारकों की लिस्ट में तेज प्रताप का नाम नहीं
  • मां राबड़ी और बहन मीसा का नाम नहीं होने पर बरसे तेज प्रताप
  • गलती के लिए बिहार की महिलाएं माफ नहीं करेंगीः तेज प्रताप

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में अंदरुनी कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव ने अपनी ही पार्टी पर करारा हमला बोला है. बिहार में 30 अक्टूबर को 2 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर आरजेडी ने कल स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी जिसमें उन्हें जगह नहीं दी गई.

Advertisement

स्टार प्रचारकों की लिस्ट में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव समेत पार्टी के अन्य नेताओं को शामिल किया गया था मगर तेज प्रताप को इससे बाहर रखा गया. जिसके बाद एक बार फिर से इस बात को लेकर संकेत मिले कि तेज प्रताप और तेजस्वी के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.

अब तेज प्रताप ने आरजेडी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट को लेकर पार्टी पर करारा हमला बोला और कहा कि उन्हें इस लिस्ट में जगह नहीं मिली. इसको लेकर उन्हें ज्यादा तकलीफ नहीं है मगर स्टार प्रचारकों की लिस्ट में उनकी मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी तथा बहन सांसद मीसा भारती को जगह नहीं मिली इसको लेकर वह बेहद नाराज हैं.

इसे भी क्लिक करें --- शिवानंद तिवारी का बड़ा बयान- तेज प्रताप RJD में नहीं हैं, बना लिया है अलग संगठन

Advertisement

राबड़ी देवी और मीसा भारती को स्टार प्रचारकों की लिस्ट से बाहर रखने को लेकर तेज प्रताप ने ट्वीट किया, 'ऐ अंधेरे देख ले... मुंह तेरा काला हो गया... मां ने आंखें खोल दी... घर में उजाला हो गया... मेरा नाम रहता ना रहता मां और दीदी का नाम रहना चाहिए था... इस गलती के लिए बिहार की महिलाएं कभी माफ नहीं करेंगी... दशहरा में हम मां की ही आराधना करते हैं ना जी...'

इस ट्वीट के जरिए तेज प्रताप ने साफतौर पर पार्टी के ऊपर बड़ा हमला बोला है और इस बात को लेकर नाराजगी जताई कि पार्टी ने महिलाओं का अपमान किया है और इसी वजह से राबड़ी देवी और मीसा भारती को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल नहीं किया गया है.

तेज प्रताप ने कहा कि इस वक्त नवरात्रि चल रही है जिसमें मां दुर्गा की पूजा होती है और इसी दौरान महिलाओं का अपमान बिहार की जनता नहीं सहेगी.

तेज प्रताप के ट्वीट से एक बार फिर साफ हो गया है कि उनके और तेजस्वी यादव के बीच रिश्ते बेहद खराब हो चुके हैं जहां दोनों भाई एक दूसरे को नीचा दिखाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement