मायावती के लिए अपशब्द कहने पर दयाशंकर सिंह और अमित शाह के खिलाफ बिहार में केस दर्ज

आरजेडी नेता बलिंदर दास द्वारा हाजीपुर न्यायालय में दायर याचिका की सुनवाई के बाद चीफ ज्यूडि‍शियल मजिस्ट्रेट ने दलित उत्पीड़न मामले में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया

Advertisement
अमित शाह और दयाशंकर के ख‍िलाफ केस दर्ज अमित शाह और दयाशंकर के ख‍िलाफ केस दर्ज

रोहित गुप्ता / सुजीत झा

  • पटना,
  • 26 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST

यूपी बीजेपी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह द्वारा बसपा प्रमुख मायावती को अपशब्द कहे जाने का मामला तूल पकड़ता तो जा ही रहा है. बिहार में इसकी धमक सुनाई देने लगी है. इसी मामले में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और दयाशंकर सिंह पर हाजीपुर के SC/ST थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है.

आरजेडी नेता बलिंदर दास द्वारा हाजीपुर न्यायालय में दायर याचिका की सुनवाई के बाद चीफ ज्यूडि‍शियल मजिस्ट्रेट ने दलित उत्पीड़न मामले में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया. दास ने मायावती को दयाशंकर द्वारा अपशब्द कहे जाने पर एक याचिका हाजीपुर के चीफ ज्यूडि‍शियल मजिस्ट्रेट के न्यायालय में दायर की थी. इस याचिका में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह को आरोपी बनाया गया था.

Advertisement

चीफ ज्यूडि‍शियल मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद हाजीपुर के SC/ST थाना में अमित शाह और दयाशंकर के विरुद्ध धारा 290, 295 (ए) के साथ 3 (10) अनुसूचित जाति जनजाति एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. दलित उत्पीड़न का मामला दर्ज होने के बाद अब अमित शाह कानूनी पचड़े में पड़ गए हैं. अमित शाह और दयाशंकर पर लगाए गए धाराओं में 295 (ए) गैर जमानती धारा है. जिसमें अधिकतम तीन साल की सजा का प्रावधान है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement