बिहार: नालंदा में हनुमान आरती के दौरान पुलिस का लाठीचार्ज, एक दर्जन लोग घायल

नालंदा के बिहार थाना इलाके के अंबेर चौक के पास हनुमान मंदिर पर मंगलवार को बजरंगबली की आरती हो रही थी. आरोप है कि इसी दौरान बिहार थाना के पुलिस कर्मी के द्वारा बजरंग दल के कार्यकर्ता से मारपीट की गई और लाठीचार्ज किया गया.

Advertisement
पुलिस के लाठीचार्ज के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता उग्र हो गए पुलिस के लाठीचार्ज के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता उग्र हो गए

रंजीत कुमार सिंह

  • नालंदा,
  • 15 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

बिहार के नालंदा में हनुमान आरती के दौरान पुलिस के लाठीचार्ज में एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं. दरअसल, नालंदा के बिहार थाना इलाके के अंबेर चौक के पास हनुमान मंदिर पर मंगलवार को बजरंगबली की आरती हो रही थी. आरोप है कि इसी दौरान बिहार थाना के पुलिस कर्मी के द्वारा बजरंग दल के कार्यकर्ता से मारपीट की गई और लाठीचार्ज किया गया.

Advertisement

इस दौरान यहां मौजूद बजरंग दल के कई कार्यकर्ता उग्र हो गए और जमकर हंगामा करने के साथ ही सभी दुकान को बंद कराने लगे. इलाके में अचानक माहौल बिगड़ गई. आनन-फानन में सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी सहित भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया, लेकिन बजरंग दल के कार्यकर्ता जोरदार हंगाम कर रहे थे.

वहीं अंबेर चौक के पास भारी संख्या में बजरंग दल की कार्यकर्ता पहुंच गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. एसडीएम अभिषेक पलासिया ने कहा जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. जबकि बजरंग दल के कार्यक्रता विक्की ने कहा कि प्रत्येक मंगलवार को यहां बजरंग बली का आरती होती है, इस बार पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज किया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement