बिहारः दुकान बंद कराने को सख्ती दिखाई, भीड़ ने BDO पर किया हमला

बिहार के मधेपुरा के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में बुधवार शाम 6 बजे दुकान बंद कराने को लेकर स्थानीय प्रशासन ने सख्ती दिखाई. इसमें एक सब्जी वाले के सिर पर चोट लग गई. इससे गुस्साए दुकानदारों ने बीडीओ की गाड़ी पर हमला कर दिया.

Advertisement
भीड़ ने बीडीओ के ड्राइवर से मारपीट की. भीड़ ने बीडीओ के ड्राइवर से मारपीट की.

रोहित कुमार सिंह

  • मधेपुरा,
  • 29 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 3:41 PM IST
  • सब्जी विक्रेता के सिर पर चोट लगने से हंगामा
  • भीड़ ने बीडीओ की गाड़ी पर हमला किया

बिहार के मधेपुरा में कोरोना रोकने के लिए सख्ती दिखाना प्रशासन को महंगा पड़ गया. कोरोना को फैलने से रोकने के लिए लगाए कर्फ्यू के दौरान जब प्रशासन खुले बाजार को बंद कराने के लिए सख्ती दिखाने पहुंचा. इसी सख्ती में एक सब्जी विक्रेता के सिर पर चोट लग गई. इससे गुस्साई भीड़ ने सिंहेश्वर के बीडीओ की गाड़ी पर हमला कर दिया.

Advertisement

दरअसल, मधेपुरा सदर अनुमंडल के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार में बुधवार शाम करीब 6:00 बजे दुकान बंद कराने को लेकर स्थानीय प्रशासन की तरफ से सख्ती की गई. इस सख्ती में एक सब्जी विक्रेता के सिर में चोट लग गई. इससे आक्रोशित दुकानदारों ने सिंहेश्वर मुख्य बाजार में मुख्य सड़क एनएच 106 को जाम कर दिया. 

कुछ समय बाद जब उस रास्ते से कलेक्टर का काफिला गुजरा तो जिला पदाधिकारी के आश्वासन पर लोगों ने रास्ता खोल दिया. लेकिन पीछे से आ रहे सिंघेश्वर बीडीओ की गाड़ी को लोगों ने निशाना बनाया और उनके ड्राइवर के साथ मारपीट की गई. हालांकि, बाद में पुलिस ने सख्ती कर हालात पर काबू पाया.

बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. बुधवार को बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 13,374 मामले सामने आए और 84 लोगों की मौत हो गई. अब तक राज्य में 4,41,375 मामले सामने आ चुके हैं और 2,391 मरीजों की जान जा चुकी है. अभी प्रदेश में 98,747 मरीजों का इलाज चल रहा है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement