बिहार: पत्रकार विमल यादव मर्डर केस का मुख्य शूटर गिरफ्तार, अब तक 7 अरेस्ट

बिहार के अररिया में हुई पत्रकार की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य शूट अर्जुन शर्मा को अरेस्ट कर लिया है. हालांकि, इस हत्याकांड में शामिल दूसरा मुख्य शूटर और आठवां आरोपी माधव यादव अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

Advertisement
विमल यादव (File Photo) विमल यादव (File Photo)

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 22 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST

बिहार के अररिया में हुए पत्रकार विमल यादव हत्याकांड का मुख्य शूटर अर्जुन शर्मा पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. उसे सोमवार देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में कुल 8 आरोपियों के नाम एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें से अब तक 7 को पुलिस अरेस्ट कर चुकी है. 

हत्याकांड में शामिल दूसरा मुख्य शूटर और आठवां आरोपी माधव यादव अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. पुलिस के मुताबिक घटना के बाद उन्होंने 8 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. इसमें से 4 को 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया था.  मुख्य शूटर अर्जुन शर्मा को गिरफ्तार करने के  लिए छापेमारी एसपी अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में हुई. 

Advertisement

पत्नी को पड़े मिले थे लहूलुहान

वारदात को 18 अगस्त की सुबह साढ़े चार बजे के करीब अंजाम दिया गया था. उस वक्त विमल सो रहे थे. बदमाशों ने दरवाजा खटखटाने पर वे गेट खोलने बाहर निकले थे. जैसे ही दरवाजा खुला बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था. गोलियों की आवाज सुनकर विमल की पत्नी पूजा देवी बाहर निकलीं तो पति लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़े थे. जिसके बाद पूजा देवी ने चिल्लाकर आसपास के लोगों को बुलाया था. लोगों ने फौरन रानीगंज थाना को सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. विमल को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया गया.

पत्रकार की पत्नी ने बताई थी वारदात

Advertisement

विमल यादव की पत्नी पूजा देवी ने बताया था कि कुछ लोग दरवाजे पर आए थे और पप्पू भैया-पप्पू भैया कहकर आवाज लगा रहे थे. जब वो दरवाजा खोलने गए तो गोली की आवाज आई. मैं भागकर पीछे से पहुंची तो देखा विमल जमीन पर लहूलुहान हालत में जमीन पर गिरे थे. उनके सीने में गोली लगी थी. वो मेरा नाम पुकार रहे थे- पूजा रे, पूजा रे... हमको मार दिया. कहते-कहते बेहोश हो गए. फिर सबकुछ खत्म हो गया. पत्नी के मुताबिक, 2019 में विमल के भाई की भी इसी तरह हत्या हुई थी. इस केस में विमल मुख्य गवाह थे. उनके भाई का मर्डर केस अभी कोर्ट में चल रहा है. मुख्य गवाह होने के कारण बदमाशों ने विमल की हत्या कर दी. विमल ने पहले भी अपनी जान को खतरा बताया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement