बिहार: गया में IED ब्लास्ट, लड़की की मौत, जांच में जुटी पुलिस

आईडी ब्लास्ट में एक लड़की की मौत हो गई. घटना गया जिले के अति उग्रवाद प्रभावित नक्सली इलाके इमामगंज में हुई.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (PTI) सांकेतिक तस्वीर (PTI)

सुजीत झा

  • पटना,
  • 22 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

बिहार के गया में आईडी ब्लास्ट का मामला सामने आया है. आईडी ब्लास्ट में एक लड़की की मौत हो गई. घटना गया जिले के अति उग्रवाद प्रभावित नक्सली इलाके इमामगंज में हुई है. पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और घटना की जांच कर रही है.

रिपोर्ट के मुताबिक, बच्ची अपनी मां के साथ जंगल में जलावन के लिए लकड़ी चुनने गई थी. इसी दौरान उसका पैर लैंडमाइन्स पर पड़ गया. इसके बाद धमाका हुआ जिसमें बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उसकी मां घायल हो गई. गांव वालों को घटना की सूचना मिलने पर जंगल में गए और बच्ची की मां को घायल अवस्था में गांव लेकर आए. इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए माइन्स लगाया था लेकिन इसकी चपेट में बच्ची आ गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement