बिहार: भीषण अग्निकांड में जल गए मवेशी, बकरी और मुर्गी, घर में रखा सिलेंडर भी फटा

बिहार के सीतागढ़ी (Bihar Sitamarhi) जिले में भीषण आग (Horrific Fire) लगने से कई घरों में सामान सहित मवेशी, बकरी और मुर्गी जल गए. वहीं घर में रखे दो गैस सिलिंडर (Gas cylinder exploded) में भी ब्लास्ट हो गया, इससे आग भयावह हो गई. यह घटना शनिवार देर रात की है. इस हादसे में लाखों की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.

Advertisement
भीषण अग्निकांड में जल गए मवेशी, बकरी और मुर्गी, घर में रखा सिलेंडर भी फटा.  (Photo: Aajtak) भीषण अग्निकांड में जल गए मवेशी, बकरी और मुर्गी, घर में रखा सिलेंडर भी फटा. (Photo: Aajtak)

केशव आनंद

  • सीतामढ़ी,
  • 19 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST
  • सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना क्षेत्र के आवापुर की घटना
  • ग्रामीणों के काफ़ी मशक़्क़त के बाद आग पर किया क़ाबू

बिहार के सीतामढ़ी (Bihar Sitamarhi) पुपरी थाना क्षेत्र के आवापुर दक्षिणी पंचायत के वार्ड 4 में अचानक आग (Horrific Fire) लग गई. इससे 6 घर जलकर खाक हो गए. इस दौरान घर में रखा गैस सिलिंडर (Gas Cylinder Blast) भी ब्लास्ट हो गया, जिसकी वजह से आग ने और भयावह रूप ले लिया. ग्रामीणों ने काफी मशक़्क़त के बाद आग पर क़ाबू पाया. घटना के दौरान पूरे इलाक़े में अफ़रातफ़री का माहौल बन गया.

Advertisement

प्रशासनिक पदाधिकारियों को घटना की सूचना दी गई. वहीं अग्निशमन की गाड़ियां भी कुछ देर में घटनास्थल पर पहुंच गईं. भीषण आग (Horrific Fire) लगने की इस घटना में अब्दुल शकूर नदाफ, रोज़ा नदाफ, मुसमात बेगम, नासरीन के घर जल गए. इस घटना में घर में रखा सभी सामान, मवेशी, बकरी, मुर्गी आदि जलकर राख हो गया. इस अग्निकांड में लाखों की संपत्ति के नुक़सान का अनुमान लगाया जा रहा है.

लाखों रुपये के नुकसान की आशंका

मामले में पुपरी थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई गई है. वहीं अग्निशमन पदाधिकारी रविंद्र राम ने कहा कि आग लगने से लाखों की संपत्ति का नुक़सान हुआ है. हालांकि ये सिर्फ़ अनुमान है. वहीं हादसे में किसी की जान नहीं जाने की बात कही गई. मौक़े पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय मुखिया के सहयोग से नुक़सान की जानकारी ली. कितने घरों में आग लगी, इसकी जानकारी भी ली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement