बिहार: बिना हेलमेट घूम रहा था पुलिसवाला, युवक ने पूछा तो हो गई झड़प

नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर बिहार के बक्सर में एक युवक ने हंगामा खड़ा कर दिया. बता दें कि चालान कटने से गुस्साए युवक ने बिना हेलमेट बाइक चला रहे पुलिसवाले से भी सवाल पूछ लिया.

Advertisement
युवक और पुलिसवाले के बीच विवाद (वायरल वीडियो से ली गई तस्वीर) युवक और पुलिसवाले के बीच विवाद (वायरल वीडियो से ली गई तस्वीर)

सुजीत झा

  • पटना ,
  • 08 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:03 AM IST

  • मोटर व्हीकल एक्ट पर युवक और पुलिसवाले के बीच बहस
  • वीडियो वायरल होने के बाद पुलिसकर्मी सस्पेंड

नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर बिहार के बक्सर में एक युवक ने हंगामा खड़ा कर दिया. चालान कटने से गुस्साए युवक ने बिना हेलमेट बाइक चला रहे पुलिसवाले से भी सवाल पूछ लिया. बस फिर क्या था, ये बात पुलिस वाले को इतनी नागवार लगी कि दोनों के बीच बहस छिड़ गई.

Advertisement

भड़के पुलिसवाले ने युवक को खींचते हुए थाने ले जाकर बंद कर दिया. इस मामले का किसी ने इनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो वायरल होने बाद अब पुलिसवाले को निलंबित कर दिया गया है और युवक को छोड़ दिया गया है.

दरअसल, मामला नगर थाने का है. जब नगर थाने में कार्यरत एएसआई रोशन कुमार दोपहिया वाहन से एक मीटिंग में थाने जा रहे थे, तभी अपने आवास पर खड़े एक युवक ने एएसआई से ये सवाल पूछ लिया कि नए मोटर व्हीकल एक्ट केवल पब्लिक के लिए ही है. युवक के सवाल पूछते ही दोनों के बीच विवाद हो गया. विवाद का वीडियो वायरल होने के बाद एएसआई रोशन कुमार को निलंबित कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement