बिहार के समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने एक सर्राफा कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी.
हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुस्साए लोगों ने शुक्रवार को सड़क पर जाम लगा दिया. पुलिस के अनुसार नरहन बाजार निवासी स्वर्ण कारोबारी विजय कुमार ठाकुर गुरुवार रात अपनी दुकान बंद करने के बाद मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था. रास्ते में मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने उन्हें जबरन रोका और गोली मार दी, जिससे कारोबारी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
हत्या की घटना के विरोध में गुस्साए लोगों ने सुबह सड़क पर जाम लगाकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है.
विभूतिपुर के थाना प्रभारी सत्यप्रकाश झा ने शुक्रवार को बताया कि हत्यारों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है.
aajtak.in