आज से शुरू होगा बिहार विधानसभा का मानसून सत्र, अग्निपथ योजना पर हो सकता है हंगामा

बिहार में कानून व्यवस्था, बेरोजगारी और महंगाई के साथ-साथ बाढ़ की स्थिति को लेकर भी पक्ष-विपक्ष में तकरार देखने को मिल सकती है. मानसून सत्र के पहले दिन में महज औपचारिकता भर होगी.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 24 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:43 AM IST
  • बिहार विधानसभा में एनडीए गुट में होगी तकरार
  • अग्निपथ योजना को लेकर सदन में हो सकता है हंगामा

बिहार विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू होगा. ये सत्र 30 जून तक चलेगा. इस दौरान विधानसभा की पांच बैठकें होंगी. मानसून सत्र को सुचारू तरीके से चलाए जाने को लेकर स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की है. 

विधानसभा के मानसून सत्र में इस बार पक्ष और विपक्ष ही नहीं बल्कि सत्तारूढ़ एनडीए के दो सहयोगी बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड के बीच भी टकराव देखने को मिल सकता है. खासकर सेना बहाली के नए स्कीम अग्निपथ को लेकर. अग्निपथ योजना का मुद्दा एक ऐसा है, जिस पर बीजेपी को जेडीयू ही नहीं, बल्कि विपक्षी दल भी बीजेपी को घेरने की कोशिश करेंगे. 

Advertisement

22 जून को तेजस्वी ने निकाला था मार्च

सेना बहाली की इस नई योजना के विरोध में 22 जून को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आरजेडी और लेफ्ट पार्टियों ने विधानसभा से राजभवन तक विरोध मार्च में निकाला था और फिर राज्यपाल फागू चौहान को ज्ञापन सौंपा था. दूसरी तरफ बीजेपी की सहयोगी जनता दल यूनाइटेड भी केंद्र सरकार पर अग्निपथ योजना पर पुनर्विचार करने की मांग उठा चुकी है. हालांकि, केंद्र सरकार और सेना के सभी प्रमुखों ने अग्निपथ योजना को वापस लेने से इंकार कर दिया है. 

कानून व्यवस्था और मंहगाई पर हो सकता है हंगामा

इसके साथ ही बिहार में कानून व्यवस्था, बेरोजगारी और महंगाई के साथ-साथ बाढ़ की स्थिति को लेकर भी पक्ष-विपक्ष में तकरार देखने को मिल सकती है. मानसून सत्र का पहला दिन महज औपचारिकता भर होगी. इस दिन अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा और शोक प्रस्ताव के बाद कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी. जानकारी के मुताबिक, सोमवार और मंगलवार को राजकीय विधेयक पेश होंगे और बुधवार को अनुपूरक बजट पर विमर्श होगा, जिसके बाद उसे पारित कराया जाएगा. मानसून सत्र के आखिरी दिन गुरुवार को गैर सरकारी संकल्प ले जाएंगे. ऐसे में इस बार मानसून सत्र के भी हंगामेदार रहने की संभावना है.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement