बिहार: ड्यूटी से गायब 362 डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई, कारण बताओ नोटिस जारी

कोविड-19 महामारी से अन्य राज्यों की तरह बिहार भी जूझ रहा है. बिहार सरकार ने ड्यूटी पर गैरमौजूद रहने वाले 362 डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. सरकार डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.

Advertisement
बिहार में भी तेजी से पांव पसार रहा है कोरोना (तस्वीर-PTI) बिहार में भी तेजी से पांव पसार रहा है कोरोना (तस्वीर-PTI)

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 06 मई 2020,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

  • बिहार में ड्यूटी से नदारद रहे 362 डॉक्टर
  • 31 मई तक मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द
कोरोना वायरस महामारी से देश जूझ रहा है. कोविड-19 के इलाज के लिए डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ जी-जान से काम कर रहे हैं लेकिन बिहार में कुछ डॉक्टरों के ड्यूटी से नदारद रहने का मामला सामने आया है. महामारी के दौरान ड्यूटी से गायब रहने वाले 362 डॉक्टरों को बिहार सरकार ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

बिहार सरकार ने आपदा प्रबंधन और महामारी कानून के अंतर्गत इन सभी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है. इसी बाबत सरकार ने इन सभी डॉक्टरों को नोटिस जारी किया है. जानकारी के मुताबिक 31 मार्च से 12 अप्रैल के बीच प्रदेश के 37 जिलों में कार्यरत इन सभी डॉक्टरों को औचक निरीक्षण के दौरान ड्यूटी से गायब पाया गया.

Advertisement

पटना जिले में अकेले ऐसे 25 डॉक्टर मिले जो 31 मार्च से 12 अप्रैल के बीच अपने कार्यस्थल से नदारद थे. डॉक्टरों की लापरवाही को देखते हुए अब बिहार सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

31 मई तक रद्द हैं मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां

सरकार ने इन डॉक्टरों से जवाब-तलब करके पूछा है कि आखिर ड्यूटी के दौरान यह सभी अपने कार्यस्थल से गायब क्यों हुए थे. गौरतलब है कि बिहार सरकार ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे डॉक्टरों की छुट्टियां 31 मई तक रद्द कर दी है. डॉक्टरों के साथ नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ की भी छुट्टियां 31 मई तक रद्द कर दी गई हैं.

बिहार में अब तक 536 लोग कोरोना संक्रमित

Advertisement

बिहार में कोरोना वायरस ने तेजी से पांव पसारा है. अब तक कोरोना की वजह से 536 लोग संक्रमित हो गए हैं, वहीं 142 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए हैं. बिहार में कोरोना के चलते 4 लोगों की मौत भी हुई है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

देशभर में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या 31,967 पहुंच गई है. अब तक संक्रमण से ठीक होने के बाद 13,160 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. 1,583 लोगों की मौत हो गई है. भारत में अब तक कुल 46,711 लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement