बिहार के हाजीपुर में उस वक्त दिलचस्प नजारा देखने को मिला जब पुलिस होमगार्ड के नए रंगरूटों के बीच एक दादी अम्मा वर्दी में नजर आईं. दरअसल, हाजीपुर पुलिस लाइन में रविवार को होमगॉर्ड के रंगरूटों की पहली परेड थी. इसमें 240 जवानों ने वर्दी पहनी. जवानों ने हथियार के साथ परेड में हिस्सा लिया. इसी में शामिल थीं रेणु कुमारी. वो अपने बेटे, बहू और पोते के साथ परेड में शामिल होने के लिए पहुंची थीं. आयोजित समारोह में वो चर्चा का केंद्र बनी रहीं.
दरअसल, 2009 में जिले में होमगॉर्ड जवानों की भर्ती निकली थी. इसमें रेणु कुमारी ने फॉर्म भरा था. हालांकि, भर्ती टल गई. इसी बीच उन्होंने अपने तीनों बेटों की शादी भी कर दी. साथ ही वो दादी भी बन गईं. मगर, भर्ती को पूरा होते-होते साल 2023 आ गया.
लंबे इंतजार के बीच रेणू ने जज्बे को जिंदा रखा
लंबे इंतजार और उम्र के इस पड़ाव की परवाह न करते हुए रेणू ने अपने जज्बे को जिंदा रखा. 2023 में भर्ती के लिए तैयारी कर ट्रेनिंग पूरी की और आखिरकार वर्दी पहनी. बेटे, बहु और उनका पोता पुलिस केंद्र में उनकी इस सफलता के गवाह बने.
'बहुत दिन इंतजार किया, उम्मीद भी छोड़ दी थी'
इस मौके पर रेणु अपने पोते के साथ बेहद खुश दिखीं. उन्होंने बताया कि 2009 में फॉर्म निकले थे. बहुत दिन इंतजार किया. उम्मीद भी छोड़ दी थी, तभी पता चला कि भर्ती होगी. इस पर फिर से तैयारी शुरू की. मेरे इस फैसले से घर में सभी बहुत खुश हैं.
आज मम्मी जी की परेड है- रेणु की बहू पूजा कुमारी
रेणु की बहू पूजा कुमारी ने कहा, "आज मम्मी जी की परेड है. हम सभी आज बहुत खुश हैं". बता दें कि हाजीपुर की रेणु 49 साल की उम्र में पुलिस होमगार्ड में भर्ती हुई हैं. साल 1990 में उनकी हुई थी. शादी के बाद 3 बच्चे हुए.
संदीप आनंद