तमिलनाडुः बराबर भागीदारी

तमिल संस्कृति की रक्षा, तमिलनाडु की नौकरियों में तमिल लोगों के लिए आरक्षण और खेती को एक सरकारी उद्यम बनाना, इसके अन्य चुनावी मुद्दे हैं

Advertisement
तमिल फिल्म निर्देशक-अभिनेता सेंथामिझन सीमन तमिल फिल्म निर्देशक-अभिनेता सेंथामिझन सीमन

अमरनाथ के. मेनन

  • चेन्नै,
  • 20 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

नाम तमिलर काची (हम तमिल हैं) केवल सभी 234 सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा करने वाली तमिलनाडु की पहली पार्टी ही नहीं है, बल्कि यह पुरुषों के बराबर संख्या (117) में महिलाओं को टिकट देकर लैंगिक समानता पर अमल करने वाली एकमात्र पार्टी है.

पार्टी के कॉर्डिनेटर और तमिल फिल्म निर्देशक-अभिनेता सेंथामिझन सीमन ने महिला दिवस की पूर्व संध्या पर चेन्नै में अपने उम्मीदवारों को मीडिया के सामने पेश किया. उन्होंने कहा, ''अगर हमारी महिलाएं आजाद नहीं हैं तो हम अपनी धरती को मुक्त नहीं करा सकते.''

Advertisement


पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनावों में बराबर संख्या में पुरुषों और महिलाओं को मैदान में उतारा था, पर सभी की जमानत जब्त हो गई थी. 2016 के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव जब पार्टी ने अपना पहला चुनाव लड़ा था, तब भी ऐसा ही हुआ था.

सीमन का कहना है कि 'योग्य सहयोगियों' के अभाव में उनकी पार्टी इस चुनाव में अकेले ही उतरकर भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए तैयार है.

तमिल संस्कृति की रक्षा, तमिलनाडु की नौकरियों में तमिल लोगों के लिए आरक्षण और खेती को एक सरकारी उद्यम बनाना, इसके अन्य चुनावी मुद्दे हैं. सीमन चाहते हैं कि लोग उम्मीदवारों के लिए वोट करें, न कि पार्टियों को.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement