World Diabetes Day 2025: आंखों में दिखते हैं इस गंभीर बीमारी के लक्षण, अनदेखा किया तो उम्रभर खानी पड़ सकती हैं गोलियां

World Diabetes Day 2025: डायबिटीज के शुरुआती लक्षण अक्सर आंखों में दिखते हैं, अगर इन्हें अनदेखा किया जाए तो यह गंभीर समस्याओं जैसे डायबिटिक रेटिनोपैथी और अंधापन का कारण बन सकता है. देसी फूड्स ब्लड शुगर नियंत्रण में मदद कर सकते हैं, इसलिए इन्हें अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए.

Advertisement
वर्ल्ड डायबिटीज डे 14 नवंबर को मनाया जाता है (Photo:ITG) वर्ल्ड डायबिटीज डे 14 नवंबर को मनाया जाता है (Photo:ITG)

आजतक हेल्थ डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

World Diabetes Day 2025: हर साल 14 नवंबर को वर्ल्ड डायबिटीज डे मनाया जाता है ताकि लोगों को डायबिटीज के बढ़ते खतरे के प्रति जागरुक किया जा सके. दुनियाभर में यह बीमारी बेहद तेजी से फैल रही है और भारत में यह समस्या अब महामारी का रूप ले चुकी है. ICMR–INDIAB Study के अनुसार, देश में करीब 10 करोड़ से ज्यादा लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं. डायबिटीज को अक्सर साइलेंट किलर कहा जाता है, क्योंकि इसके शुरुआती लक्षण बहुत हल्के होते हैं, लेकिन शरीर के कई हिस्सों को धीरे-धीरे नुकसान पहुंचाते हैं. खासकर आंखों, किडनी, नर्व्स और दिल पर इसका गहरा असर पड़ता है.

Advertisement

हमारा शरीर हर बीमारी से पहले संकेत देने लगता है और अगर हम उन संकेतों को सही समय पर पहचान लेते हैं तो सही वक्त पर इलाज शुरू हो सकता है. मगर इन लक्षणों को कई बार लोग हल्के में ले लेते हैं और इस वजह से बीमारी गंभीर हो जाती है. डायबिटीज के चेतावनी संकेत आंखों में नजर आते हैं, लेकिन उनको अनदेखा कर देते हैं या फिर वो इनके बारे में जानते ही नहीं है. 

आंखों में दिखते हैं शुरुआती लक्षण

एक्सपर्ट्स के अनुसार,डायबिटीज की पहचान कई बार आंखों के जरिये भी हो सकती है. आंखों में दिखने वाले इन बदलावों को अगर आप अगली बार देखें तो आप इन्हें बिल्कुल नजरअंदाज नहीं करें.

  • लगातार धुंधला दिखना
  • आंखों में सूजन
  • बार-बार नंबर बदलना या विजन का अचानक कम होना

ये सब ब्लड शुगर के असंतुलन के संकेत हो सकते हैं. अगर लंबे समय तक ब्लड शुगर का लेवल कंट्रोल में नहीं रहता है. तो इससे डायबिटिक रेटिनोपैथी हो सकती है, जिसमें आंख के पीछे के हिस्से (रेटिना) में छोटी-छोटी खून की नलियां(रक्त वाहिकाएं) कमजोर या खराब हो सकती हैं. यह स्थिति अगर अनदेखी रह जाए तो अंधेपन तक का कारण बन सकती है. 

Advertisement

लक्षण अनदेखा करने से क्या होगा? 

डायबिटीज को अगर शुरुआती स्टेज पर नियंत्रित नहीं किया गया तो यह टाइप 2 डायबिटीज से इंसुलिन-निर्भर मधुमेह में बदल सकती है. ऐसे में शरीर खुद इंसुलिन बनाना बंद कर देता है और मरीज को जिंदगीभर इंजेक्शन या दवाओं पर निर्भर रहना पड़ता है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, नियमित जांच, हेल्दी डायट और एक्टिव लाइफस्टाइल से इसे काफी हद तक रोका जा सकता है. 

शुगर कंट्रोल में रखने वाले 5 देसी फूड्स

डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए देसी खानपान बेहद असरदार माना गया है. कुछ पारंपरिक भारतीय खाद्य पदार्थ ब्लड शुगर को नैचुरल तरीके से मैनेज करने में मदद करते हैं.

  • मेथी दाना: सुबह खाली पेट भिगोकर खाने से ब्लड शुगर लेवल बैलेंस रहता है.
  • करेला: इसमें मौजूद चारंटिन और मोमॉर्डिसिन शुगर लेवल को नैचुरल रूप से घटाते हैं.
  • आंवला: विटामिन C से भरपूर यह फल पैंक्रियास को स्वस्थ रखता है और इंसुलिन स्राव को सपोर्ट करता है.
  • दालचीनी: एक चम्मच दालचीनी पाउडर ब्लड शुगर कंट्रोल में कारगर है. 
  • जामुन: इसके बीज और फल दोनों ही डायबिटीज के लिए औषधि की तरह काम करते हैं.

डायबिटीज से बचाव के तरीके

डायबिटीज से बचने का सबसे आसान तरीका है, संतुलित खानपान, रोजाना एक्ससाइज, और स्ट्रेस फ्री लाइफस्टाइल अपनाना.

  • रोजाना कम से कम 30 मिनट वॉक करें.
  • चीनी और सफेद मैदे से बनी चीजों से दूरी रखें.
  • नींद पूरी लें और धूम्रपान या शराब से बचें.
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement