Weight loss Tips: 30 दिन में थुलथुला पेट होगा कम, हेल्दी डाइट के साथ रोज पिएं ये ग्रीन जूस

Weight loss Tips: अगर आप भी सर्दियों में अपने वजन को काबू में रखना चाहते हैं तो आपको अपनी डाइट में कुछ बदलाव कर लेने चाहिए. यहां हम आपको सर्दियों में वेट को कंट्रोल में रखने और वजन घटाने का आसान तरीका बता रहे हैं.

Advertisement
सर्दियों में इस जूस को पीकर घटाएं वजन (Photo: ITG) सर्दियों में इस जूस को पीकर घटाएं वजन (Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

Weight loss Tips: सर्दियों का मौसम सेहत के लिहाज से काफी चुनौतीपूर्ण होता है. ठंड में लोगों की फिजिकल एक्टिविटी जैसे वॉक या बाहर घूमना-फिरना कम हो जाता है. ठंड की वजह से लोग घर में ज्यादा रहना पसंद करते हैं और खानपान भी बढ़ जाता है. ये सभी चीजें सर्दियों में हमारा वजन तेजी से बढ़ाती हैं जो सेहत के लिए बिलकुल भी सही नहीं है.

Advertisement

अगर आप अपना वजन कंट्रोल में रखना चाहते हैं या फिर अपने बढ़े हुए वजन को कम करना चाहते हैं तो आपको लौकी (Bottle gaurd) को अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए. यहां हम आपको वजन कम करने के लिए लौकी के जूस के सेवन के फायदे बता रहे हैं. लेकिन वेट लॉस के लिए आपको संतुलित आहार और हल्की कसरत को भी अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना होगा, तभी आपको बेहतरीन रिजल्ट मिल सकते हैं.

लौकी का जूस कैसे फायदेमंद

लौकी में प्राकृतिक रूप से पानी की मात्रा बहुत अधिक होती है और इसमें फैट न के बराबर होता है. इसमें मौजूद फाइबर आपके पेट को लंबे समय तक भरा हुआ रखते हैं जिससे आपको बार-बार भूख नहीं लगती. जब आप कम कैलोरी वाला आहार लेते हैं तो शरीर ऊर्जा के लिए जमा हुई चर्बी का इस्तेमाल करने लगता है जिससे धीरे-धीरे वजन कम होने लगता है.

Advertisement

सर्दियों में लौकी का जूस पीने का सही तरीका
वजन कम करने के लिए अगर आप सर्दियों में लौकी का जूस पीना चाहते हैं तो थोड़ी सावधानी बरतनी जरूरी है क्योंकि लौकी की तारीस ठंडी होती है इसलिए इस जूस को ज्यादा मात्रा में ना पिएं. इसके अलावा लौकी के जूस में थोड़ा सी अदरक, काली मिर्च और काला नमक भी मिलाएं.

अदरक और काली मिर्च की तासीर गर्म होती है जो लौकी की ठंडक को संतुलित कर देती है. इसके अलावा जूस को एकदम ठंडा पीने के बजाय सामान्य तापमान पर ही पिएं. अगर संभव हो तो लौकी को हल्का उबालकर उसका सूप बनाकर पीना सर्दियों में ज्यादा फायदेमंद और सुरक्षित होता है.

सर्दियों में इस समय पिएं लौकी का जूस
लौकी के जूस को आप यूं तो कभी भी पी सकते हैं लेकिन चूंकि लौकी की तासीर ठंडी होती है इसलिए सर्दियों में सुबह-सुबह पीने से बचें. इससे आपको सर्दी, जुकाम, खांसी या जोड़ों में दर्द की शिकायत हो सकती है. इसलिए सर्दियों में इसे पीने के लिए सबसे अच्छा समय दोपहर का है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement