पेशाब में झाग क्यों आता है? कारण जान तुरंत भागेंगे डॉक्टर के पास, किडनी से जुड़ा खास कनेक्शन

पेशाब में झाग दिखना ज्यादा प्रोटीन होने का संकेत हो सकता है. आमतौर पर किडनी प्रोटीन को रोकती है, लेकिन खराब होने पर यह पेशाब में चला जाता है. इसे प्रोटीनुरिया कहते हैं और यह किडनी या अन्य स्वास्थ्य समस्याओं की चेतावनी हो सकती है.

Advertisement
रंग बदलता पेशाब और झाग वाला पेशाब दोनों अनदेखा न करें.(Photo: AI-generated) रंग बदलता पेशाब और झाग वाला पेशाब दोनों अनदेखा न करें.(Photo: AI-generated)

आजतक हेल्थ डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

Foamy Urine Causes: हममें से कई लोगों ने कभी न कभी अपने पेशाब में झाग देखा होगा. जब पेशाब करते समय बुलबुले या झाग बनते हैं तो इसे झागदार पेशाब कहा जाता है. पेशाब में झाग आने के कई कारण होते हैं, जिसमें कुछ नॉर्मल होते हैं तो कुछ खतरनाक हैं.

झागदार पेशाब का आना अधिकतर नॉर्मल होता है, मगर कभी-कभी ये किडनी की बीमारी या अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का शुरुआती संकेत भी हो सकता है, इसलिए इसे आम समझकर अनदेखा करना सही नहीं है. जिन लोगों को डायबिटीज. हाई ब्लडप्रेशर, मोटापा या फैमिली में किडनी की बीमारी हो, उनको खासतौर पर पेशाब पर ध्यान देना चाहिए.

Advertisement

इस आर्टिकल में जानिए झागदार पेशाब के मुख्य कारण और इसे क्यों नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. 

झागदार पेशाब के सामान्य कारण

तेजी से पेशाब आना 

जब पेशाब तेजी से या जोर से आता है तो उसमें हवा के बुलबुले बन सकते हैं, जिससे झाग दिखाई देता है.  ये आम तौर पर हेल्थ के लिए खतरनाक नहीं होता और कुछ ही समय में गायब भी हो जाता है.

पानी की कमी 

जब हम पर्याप्त पानी नहीं पीते तो पेशाब गाढ़ा हो जाता है. गाढ़े मूत्र में खराब पदार्थ ज्यादा होते हैं, जिससे पेशाब में झाग या बुलबुले बनते हैं और इस समस्या से निपटने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीना ही सही होता है.

मूत्र में प्रोटीन (प्रोटीनुरिया) 

किडनी आमतौर पर प्रोटीन को मूत्र में जाने से रोकता है, लेकिन अगर किडनी खराब हो जाएं तो प्रोटीन पेशाब में लीक होने लगता है,  जिसे प्रोटीनुरिया कहते हैं. जब किडनी ठीक से फिल्टरिंग नहीं कर पाती है तो प्रोटीन मूत्र में निकलने लगता है.

Advertisement

किडनी की बीमारी 

झागदार पेशाब कभी-कभी किडनी की गंभीर समस्याओं जैसे क्रोनिक किडनी रोग, ग्लोमेरुलोनेफ्राइटिस और नेफ्रोटिक सिंड्रोम का संकेत भी होता है. पेशाब में झाग आना किडनी की दिक्कतों का शुरुआती लक्षण हो सकता है, इसलिए इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें.

 मूत्र मार्ग में इंफेक्शन 

यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (यूटीआई) में पेशाब की बनावट में बदलाव होता है, जिसमें झाग और बुलबुले आना शामिल है. इसके अलावा यूटीआई में पेशाब करते समय जलन, बार-बार पेशाब आने की इच्छा और बदबू भी महसूस हो सकती है.  

अन्य कारण 

इन सभी के अलावा कुछ दवाइयां, हाई प्रोटीन डाइट, शौचालय साफ करने वाले केमिकल, या पर्याप्त पानी न पीना भी झागदार पेशाब का कारण हो सकते हैं. 

 कब तुरंत डॉक्टर से मिलें? 

  • झागदार पेशाब तीन दिन से अधिक समय तक बना रहे.
  • पेशाब गाढ़ा हो
  • हाथ, पैर या चेहरे में सूजन.
  • पेशाब में खून या बदलाव.
  • थकान, मतली, हाई ब्लड प्रेशर जैसी अन्य समस्याएं हों.

डॉक्टर डायग्नोसिस कैसे करते हैं?

  • झागदार पेशाब आने पर डॉक्टर सबसे पहले यूरिन डिपस्टिक टेस्ट से मूत्र में प्रोटीन की जांच करते हैं.
  • जरूरत पड़ने पर यूरिन और ब्लड टेस्ट भी किए जाते हैं.
  • सही समय पर डायग्नोसिस होने से किडनी की बीमारी बढ़ने से पहले इलाज शुरू किया जा सकता है.
     
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement