मेडिसिन से भी ज्यादा असरदार है हल्का बुखार, ऐसी हालत में दवाओं से बनाएं दूरी

कनाडा की अल्बर्टा यूनिवर्सिटी में एक मछली पर हुई स्टडी में हैरान कर देने वाली जानकारी सामने आई है. रिसर्चर्स का कहना है कि इन्फेक्शन को ठीक करने में हल्का बुखार दवा से भी ज्यादा असरदार हो सकता है. रिसर्चर्स का दावा है कि बुखार ज्यादा जल्दी और बेहतर तरीके से इन्फेक्शन को खत्म कर सकता है. कैसे हुई स्टडी? क्या सामने आया? जानें...

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 9:11 PM IST

मान लीजिए कि आपको कोई इन्फेक्शन हुआ है, साथ ही हल्का बुखार भी है. ऐसे में कोई आकर कहे कि ये तो अच्छी बात है. हो सकता है कि आपको उसकी बात पर गुस्सा आए, लेकिन स्टडी में ये सामने आया है कि इन्फेक्शन को ठीक करने में हल्का बुखार, दवा से ज्यादा असरदार साबित हो सकता है.

ये स्टडी एक मछली पर हुई थी. एक मेडिकल जर्नल में छपी इस स्टडी में दावा किया गया है कि हल्के बुखार ने मछली के शरीर से उस इन्फेक्शन को खत्म करने, सूजन को कंट्रोल करने और डैमेज टिश्यू को रिपेयर करने में ज्यादा मदद की.

Advertisement

ये स्टडी कनाडा की अल्बर्टा यूनिवर्सिटी ने की है. स्टडी के लीड ऑथर डेनियल बरेडा ने बताया, 'हम प्रकृति को वो करने देते हैं जो वो चाहती है और इस मामले में ये बहुत पॉजिटिव बात है.' उन्होंने कहा, 'हल्का बुखार एक तरह से सेल्फ-रिसॉल्विंग है, जिसका मतलब हुआ कि बगैर दवा के ही इन्फेक्शन से ठीक हुआ जा सकता है.'

रिसर्चर्स का कहना है कि इंसानों में नेचुरल फीवर के हेल्थ बेनेफिट पर अभी स्टडी की जानी बाकी है. लेकिन बुखार का जो मैकेनिज्म जानवरों में होता है, वैसा ही इंसानों में भी होता है. इसलिए हम उम्मीद करते हैं कि ऐसे ही फायदे इंसानों को भी हो सकते हैं. स्टडी में सुझाया गया है कि हल्का बुखार होने पर लोगों को दवा लेने से बचना चाहिए.

कैसे हुई ये स्टडी?

Advertisement

स्टडी के दौरान एक मछली को बैक्टीरियल इन्फेक्शन दिया गया. इसके बाद मशीन लर्निंग (एआई का एक फॉर्म) के जरिए उसके बर्ताव को ट्रैक किया गया. इस दौरान पाया गया गया कि मछली में बाहरी लक्षण ठीक वैसे ही थे, जैसे इंसानों को बुखार होने पर होते हैं. इनमें थकान और कमजोरी जैसे लक्षण शामिल थे.

इससे पता चला कि हल्के बुखार ने न सिर्फ इन्फेक्शन के खिलाफ अच्छा रिस्पॉन्स दिया, बल्कि इसे कंट्रोल करने में भी मदद की. रिसर्चर्स ने पाया कि हल्के बुखार ने मात्र सात दिन में ही इन्फेक्शन को खत्म कर दिया जबकि आमतौर पर इन्फेक्शन ठीक होने में इससे दोगुना समय लगता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement