क्या आपको भी रात को ठीक से नहीं आती है नींद, बढ़ सकता है इन बीमारियों का रिस्क

शरीर को स्वस्थ रखने के लिए रोजाना 7 से 8 घंटे की गहरी नींद लेना बेहद जरूरी है. लेकिन आजकल बहुत सारे लोगों को नींद की कमी की तकलीफ होती है जो लंबे समय तक रहने पर काफी खतरनाक हो सकती है.

Advertisement
नींद की कमी होती है खतरनाक (Photo: Freepik) नींद की कमी होती है खतरनाक (Photo: Freepik)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

शरीर को स्वस्थ रखने के लिए जिस तरह पानी और भोजन की जरूरत होती है, उसी तरह गहरी और अच्छी नींद की भी जरूरत होती है. डॉक्टरों के मुताबिक इंसान को स्वस्थ रहने के लिए 7 से 8 घंटे की नींद लेनी चाहिए. हालांकि उम्र, मेडिकल कंडीशन भी नींद की क्वांटिटी में अहम भूमिका निभाती है. आपको बता दें कि डीप और क्वालिटी सीप ना लेने पर मोटापा, डिप्रेशन, थकान, कमजोरी, दिल के रोग, टाइप 2 डायबिटीज और हाई ब्लडप्रेशर जैसी कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.

Advertisement

इसके अलावा नींद की कमी से आपकी रोजमर्रा की दिनचर्या भी प्रभावित होती है. आपको दिन पर किसी भी काम पर ध्यान केंद्रित करने में दिक्कत हो सकती है, पढ़ाई में दिक्कत हो सकती है, चिंता और घबराहट जैसी समस्याएं हो सकती हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं कि नींद की कमी किन बड़ी बीमारियों का रिस्क बढ़ा सकती है.

नींद की कमी से बढ़ सकता है वजन
नींद की कमी आपके शरीर में भूख को कंट्रोल करने वाले हार्मोन को डिस्टर्ब करती है जिससे आपकी भूख बढ़ती है और आपका बार-बार कुछ ना कुछ खाने का मन करता है जिससे आपके शरीर का वजन बढ़ सकता है और आप मोटापे का शिकार हो सकते हैं. 

मेंटल हेल्थ हो सकती है बर्बाद

आपकी मेंटल हेल्थ और नींद के बीच गहरा संबंध है. नींद की कमी से अवसाद, तनाव और चिंता जैसी दिक्कतें बढ़ती हैं. यह आपकी मौजूदा मानसिक परेशानियों को और भी बदतर बना सकती है. नींद की कमी से मूड स्विंग, चिड़चिड़ापन जैसी समस्याएं भी होती हैं. 

Advertisement

बढ़ सकता है हार्ट डिसीस का रिस्क

नींद की कमी हाई ब्लडप्रेशर के रिस्क को बढ़ा सकती है जिससे आपको दिल का दौरा आने और स्ट्रोक होने का खतरा होता है. अगर आपको पहले से ही दिल की बीमारियां हैं तो आपको बहुत ज्यादा गंभीर होने की जरूरत है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement