क्या दोनों किडनी के बिना भी जिंदा रह सकता है इंसान?

हमारे शरीर में किडनी एक बेहद महत्वपूर्ण अंग है. अगर यह सही से काम न करे तो हमारा खून साफ नहीं हो पाता. किडनी फेल होने या किसी व्यक्ति के शरीर से दोनों किडनी निकाले जाने की स्थिति में व्यक्ति ज्यादा समय तक जिंदा नहीं रह सकता. लेकिन अगर व्यक्ति को डायलिसिस पर रखा जाए तो वह सालों तक बिना किडनी के जीवित रह सकता है.

Advertisement
दोनों किडनी न होने की स्थिति में डायलिसिस के सहारे जिंदा रहा जा सकता है (Representative Image- Reuters) दोनों किडनी न होने की स्थिति में डायलिसिस के सहारे जिंदा रहा जा सकता है (Representative Image- Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक झोलाछाप डॉक्टर ने महिला मरीज की दोनों किडनी निकाल लीं और फरार हो गया. मरीज सुनीता बिना किडनी के ही पिछले चार महीने से अपनी जिंदगी गुजार रही हैं. हर दो दिन में सुनीता की डायलिसिस की जा रही है जिस कारण वो जिंदा हैं. इस खबर से मन में यह सवाल उठता है कि क्या कोई इंसान बिना किडनी के भी जीवित रह सकता है और अगर हां तो कितने दिन?

Advertisement

बिना किडनी के जिंदगी

दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जो एक किडनी पर ही जिंदा हैं. ऑस्ट्रेलिया स्थित किडनी हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक, हर 750 में से एक व्यक्ति एक ही किडनी के साथ पैदा होता है. कई बार किसी बीमारी की वजह से भी इंसान की एक किडनी निकाल दी जाती है.  ऐसे में व्यक्ति की एक किडनी ही खून साफ करने का काम करती है. लेकिन अगर किसी व्यक्ति के पास एक भी किडनी न हो तो उसके लिए बिना इलाज के जिंदा रह पाना संभव नहीं है.

किडनी हमारे खून को साफ करती है और अगर यह काम करना बंद कर दे तो स्थिति बेहद गंभीर हो जाती है. अगर किसी व्यक्ति की दोनों किडनी निकाल दी जाए तो वो बिना डायलिसिस के जिंदा नहीं रह सकता. हफ्ते में उसे तीन दिन डायलिसिस की जरूरत होती है. 

Advertisement

कब तक बिना किडनी के जिंदा रह सकता है इंसान

बिना किडनी के डायलिसिस पर इंसान की जिंदगी इस बात पर निर्भर करती है कि इंसान का शरीर डायलिसिस को कैसे स्वीकार रहा है. डायलिसिस पर इंसान सालों या दशकों तक जिंदा रह सकता है. इसके लिए उसे हर दो दिन में डायलिसिस की जरूरत पड़ती है. कई ऐसे लोग हैं जो सही मैच की किडनी के लिए सालों से इंतजार कर रहे हैं और डायलिसिस के सहारे जिंदा हैं.

किडनी ट्रांसप्लांट के लिए कतार में हजारों लोग

सुनीता के मामले में उनके पति की किडनी उनसे मैच नहीं हो पाई है. वो फिलहाल मुजफ्फरपुर के Sk मेडिलक कॉलेज में अपना इलाज करा रही हैं. यहां कई लोग उन्हें अपनी किडनी डोनेट करने आए लेकिन मैच न होने के कारण उनका ट्रांसप्लांट नहीं हो सका है.

किडनी ट्रांसप्लांट के लिए डोनर और मरीज का ब्लड ग्रुप मैच होना जरूरी है. इसके बाद डोनर और मरीज के टिशू मैच कराए जाते हैं. अगर दोनों ठीकठाक मैच हो जाएं, तभी किडनी ट्रांसप्लांट किया जाता है.

हालांकि, इसके बाद भी संभावना बनी रहती है कि व्यक्ति का शरीर किडनी को रिजेक्ट कर देगा, इसलिए एक साल तक उसे नियमित जांच करानी पड़ती है. शुरुआती तीन महीने बेहद नाजुक होते हैं जिसमें संभावना बनी रहती है कि व्यक्ति का शरीर किडनी को रिजेक्ट कर देगा. एक साल बाद किडनी ट्रांसप्लांट को कामयाब मान लिया जाता है क्योंकि इसके रिजेक्ट होने की संभावना मात्र 10 फीसद बच जाती है.

Advertisement

किडनी ट्रांसप्लांट के बाद बरतें सावधानी

अगर किसी व्यक्ति का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है तो उसे अपने लाइफस्टाइल में धूम्रपान छोड़ना, वजन कम करना और अच्छी डाइट जैसे कई अहम बदलाव करने होते हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement