रात में पैरों में दिखते हैं हाई कोलेस्ट्रॉल के ये लक्षण, अनदेखा करना पड़ सकता है भारी

कोलेस्ट्रॉल, खासकर बुरा कोलेस्ट्रॉल (LDL), धमनियों में प्लाक जमा कर सकता है जिससे ब्लड फ्लो में रुकावट पैदा होती है और उससे हार्ट अटैक का जोखिम बढ़ता है. पैरो में हाई कोलेस्ट्रॉल के कौन से संकेत दिखते हैं, इस बारे में जानेंगे.

Advertisement
हाई कोलेस्ट्रॉल से हार्ट की बीमारियों को जोखिम बढ़ जाता है. (Photo: Pixabay) हाई कोलेस्ट्रॉल से हार्ट की बीमारियों को जोखिम बढ़ जाता है. (Photo: Pixabay)

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

कोलेस्ट्रॉल, खून में पाया जाने वाला एक मोम जैसा पदार्थ है. वैसे तो हेल्दी कोशिकाओं की ग्रोथ के लिए शरीर को कोलेस्ट्रॉल की आवश्यकता होती है लेकिन कोलेस्ट्रॉल का हाई लेवल हार्ट डिसीज के जोखिम को बढ़ा सकता है. बुरा कोलेस्ट्रॉल यानी LDL की अधिक मात्रा होने के कारण धमनियों में फैट और अन्य पदार्थ जमा हो सकते हैं जिसे प्लाक कहते हैं. समय के साथ प्लाक के और अधिक जमाव से धमनियां संकरी हो जाती हैं जिनसे उनमें ब्लड फ्लो अच्छे से नहीं होता. कभी-कभी प्लाक का एक टुकड़ा टूटकर खून में जाने से थक्का बनने का कारण हो सकता जो दिल का दौरा या स्ट्रोक का कारण बन सकता है. इसलिए हमेशा कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम रखने की सलाह दी जाती है.

Advertisement

अब ऐसे में कई बार जब बुरा कोलेस्ट्रॉल यानी LDL बढ़ जाता है तो उसके संकेत पैरों में दिखते हैं जिन्हें लोग अक्सर अनदेखा कर देते हैं. तो आइए आज हम आपको हाई कोलेस्ट्रोल के उन संकेतों के बारे में बताते हैं जो पैरों में दिखाई देते हैं.

पैर और कोलेस्ट्रॉल का कनेक्शन

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जब शरीर में बुरे कोलेस्ट्रॉल (LDL) की मात्रा अधिक हो जाती है तो वो धमनियों की दीवारों में जमा होने लगता है. समय के साथ इन धमनियों में प्लाक बनना शुरू हो जाता है, जिससे ब्लड फ्लो धीमा हो जाता है या फिर अवरुद्ध हो सकता है. अगर यह जमा पैरों तक जाने वाली धमनियों में हो जाए तो पैरों के मसल्स और नसों को पर्याप्त ऑक्सीजन वाला खून नहीं मिल पाता.

हाई कोलेस्ट्रॉल के संकेत पैरों में कैसे दिखते हैं?

Advertisement

पैरों के मसल्स और नसों को पर्याप्त ऑक्सीजन वाला खून नहीं मिलने के कारण पैरों में दर्द, ऐंठन, सुन्नता, ठंडापन या सूजन जैसे लक्षण उभरने लगते हैं. कई बार यह दर्द पैरों के मसल्स (काफ, जांघ) में होता है. इसके अलावा रात में पैरों में सुन्नता या झनझनाहट अधिक महसूस होती है. कुछ लोगों को पैरों का एक हिस्सा ठंडा महसूस होता है, त्वचा रंग फीका पड़ सकता है या पैरों में हल्की सूजन भी दिख सकती है.

संकेत मिलें तो क्या करें?

  • यदि आपको पैरो में ऊपर बताए हुए संकेत बार-बार नजर आ रहे हैं, खासकर रात में तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें.
  • समय-समय पर लिपिट प्रोफाइल या ब्लड-कोलेस्ट्रॉल की जांच कराते रहें.
  • बैलेंस डाइट लें जिसमें तली-भुनी और फैट वाली चीजें ना हों. ताजा फल-सब्जियां, साबुत अनाज, कम फैट वाला दूध या डेयरी प्रोडक्ट शामिल करें.
  • रोज़ाना हल्की-फुल्की एक्सरसाइज या वॉक जरूर करें और लंबे समय तक ना बैठे रहें.
  • धूम्रपान, अधिक शराब से बचें और स्ट्रेस से बचने के लिए योग करें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement