स्किन को बनाना चाहते हैं हेल्दी और ग्लोइंग? सुबह-सुबह करें ये काम

ग्लोइंग और हेल्दी स्किन पाना हर किसी की इच्छा होती है. लेकिन कई कारणों की वजह से ग्लोइंग और खूबसूरत स्किन का सपना पूरा ही नहीं हो पाता है. लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जिससे आप ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

खूबसूरत, ग्लोइंग स्किन हर व्यक्ति की ख्वाहिश होती है. आपकी ओवरऑल हेल्थ के लिए डाइट एक बड़ा रोल निभाती है. आप जो कुछ भी खाते हैं उसका असल आपकी स्किन पर भी पड़ता है. अगर आप एक हेल्दी लाइफस्टाइल और डाइट को फॉलो करते हैं तो उससे आपकी स्किन हेल्दी और ग्लोइंग नजर आती है. वहीं, अगर आपकी लाइफस्टाइल अच्छी नहीं है और आप हेल्दी डाइट नहीं लेते तो आपको स्किन पर दाग-धब्बे, फाइन लाइंस आदि समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आज हम आपको कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करने से आपकी स्किन ग्लोइंग बन सकती है.

सुबह उठते ही पानी पिएं- स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीना बहुत जरूरी है. यह सूजन और झुर्रियों को कम कर सकता है और आपकी त्वचा को हाइड्रेट रख सकता है. अपने दिन की शुरुआत एक गिलास पानी से करने से विषाक्त पदार्थों को निकालने और आपकी स्किन को चमकदार बनाने में मदद मिल सकती है.

एक्सरसाइज- रोजाना एक्सरसाइज करना ना सिर्फ आपकी फिजिकल हेल्थ के लिए बल्कि आपकी स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है. यह स्किन में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है, स्ट्रेस को कम करता है, स्किन की बनावट में सुधार करता है और आपकी स्किन को एजिंग से भी बचाता है.

अच्छा खाएं- अपने दिन की शुरुआत एक हेल्दी, पौष्टिक नाश्ते से करें. इससे आपके दिन की शुरुआत हेल्दी होगी और स्किन को भी पोषण मिलेगा. नाश्ते में हेल्दी फैट्स, प्रोटीन और फाइबर से भरपूर चीजों को शामिल करें.

मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन- सुबह उठते ही आपको स्किन केयर रूटीन जरूर फॉलो करना चाहिए. इसके लिए चेहरे को अच्छे से साफ करें, मॉइश्चराइज करें और टोनिंग जरूर करें. इसके अलावा सनस्क्रीन लोशन लगाना ना भूलें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement