क्या भारतीय रेलवे ने अब गुपचुप तरीके से ट्रेनों में एक साल तक के बच्चों का भी पूरा टिकट वसूलना शुरू कर दिया है? भारतीय रेलवे ने एक साल तक के बच्चों का पूरा टिकट वसूलना शुरू नहीं किया है. पांच साल तक के बच्चों की यात्रा मुफ्त ही है. रेलवे ने कोई नया नियम नहीं बनाया है. सोशल मीडिया पर एक न्य़ूज रिपोर्ट के स्क्रीन शॉट के साथ ये खबर वायरल हो रही है.