सोशल मीडिया पर एक ब्लैक एंड वाइट तस्वीर इस समय जमकर वायरल हो रही है, जिसमें एक लड़की सड़क पर खड़े कुछ लोगों को हाथ में एक ब्रा पकड़कर दिखा रही है. इस फोटो के साथ दावा किया जा रहा है कि "ये इटली की मशहूर गायिका जूलिया मार्किन की फोटो है जिन्होंने 1955 में एक चौक पर अपनी ब्रा निकालकर लोगों से पूछा था कि वो इसकी क्या कीमत देंगे? लोग ब्रा खरीदने के लिए 3000 डॉलर तक देने को तैयार हो गए थे. इस पर जूलिया ने लोगों से मुस्कुरा कर कहा था कि वो कितने नासमझ हैं कि अपनी यौन इच्छाओं के लिए मामूली कपड़ों पर इतना पैसा खर्च कर रहे हैं. इन पैसों से गरीबों का पेट भी भरा जा सकता है." यह पोस्ट फेसबुक और ट्विटर पर खूब शेयर की जा रही है. जानें इसकी सच्चाई.