‘पठान’ देखते यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को नहीं दिखाती ये तस्वीर, इसे एडिट किया गया है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में योगी अपने दफ्तर में टीवी देखते हुए नजर आ रहे हैं जिस पर ‘पठान’ फिल्म का गाना ‘बेशर्म रंग’ चल रहा है. इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो फर्जी है. हमने पाया कि ये वीडियो असल में एक तस्वीर को एडिट करके बनाया गया है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘पठान’ फिल्म देख रहे हैं.
सच्चाई
वायरल वीडियो एडिटेड है. इसे एक फोटो को एडिट करके बनाया गया है जिसमें योगी फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देख रहे थे.

सुमित कुमार दुबे

  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

एक ओर जहां शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ को लेकर एक वर्ग का बहिष्कार जारी है, वहीं दूसरी ओर ये फिल्म कमाई के मामले में नए रिकॉर्ड भी बना रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलीज होने के पांचवें दिन तक ‘पठान’ ने दुनियाभर में करीब 550 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.  

इसी बीच, सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे शेयर करते हुए कुछ लोग कह रहे हैं कि वो ‘पठान’ फिल्म देख रहे हैं. 

Advertisement

इस वीडियो में योगी अपने दफ्तर में टीवी देखते हुए नजर आ रहे हैं जिस पर ‘पठान’ फिल्म का गाना ‘बेशर्म रंग’ चल रहा है. 

एक इंस्टाग्राम यूजर ने इस वीडियो को रील फॉर्मैट में शेयर करते हुए लिखा, 'योगी जी पठान मूवी देखते हुए.'

 

फेसबुक पर भी इस वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है. 

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो फर्जी है. हमने पाया कि ये वीडियो असल में एक तस्वीर को एडिट करके बनाया गया है. असली तस्वीर में सीएम योगी को टीवी पर फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल मैच का लुत्फ उठाते हुए देखा जा सकता है. उसी तस्वीर में दिख रहे टीवी पर ‘पठान’ फिल्म के गाने का वीडियो जोड़कर इसे वायरल किया जा रहा है. 

कैसे पता लगाई सच्चाई? 

वायरल तस्वीर को जब हमने रिवर्स सर्च किया तो ये हमें योगी आदित्यनाथ के ट्विटर हैंडल पर मिली. 18 दिसंबर, 2022 को पोस्ट की गई इस तस्वीर में सीएम योगी टीवी पर फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला देखते हुए नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

समाचार एजेंसी ‘ANI UP’ के ट्विटर हैंडल पर भी हमें 18 दिसंबर, 2022 को फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला देखते हुए योगी की तीन तस्वीरें मिलीं.  

उस वक्त की कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में भी फुटबॉल मुकाबला देखते हुए योगी की कुछ तस्वीरें मिलीं.  

वायरल वीडियो और योगी की फीफा वर्ल्ड कप का मुकाबला देखने वाली तस्वीर की तुलना करने पर साफ हो जाता है कि 18 दिसंबर, 2022 की तस्वीर को ही एडिट किया गया है. एडिटिंग के जरिए उसमें टीवी पर चल रहे फुटबॉल मैच की तस्वीर की जगह ‘पठान’ फिल्म के गाने का वीडियो जोड़ा गया है. 

इससे पहले भी योगी आदित्यनाथ के एक पुराने बयान को फिल्म ‘पठान’ के बहिष्कार की अपील के साथ जोड़कर वायरल किया गया था. उस वक्त भी ‘India Today’ ने इस खबर का फैक्ट चेक किया था, जिसे यहां पढ़ा जा सकता है. 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement