फैक्ट चेक: बच्चे पर खौलती चाय फेंकने का ये वीडियो स्क्रिप्टेड है, चाय को गर्म दिखाने के लिए लगाया ये जुगाड़

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो, जिसमें एक दुकानदार बच्चे पर खौलती चाय फेंकता दिख रहा है, आजतक की फैक्ट चेक टीम ने पड़ताल की है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा कि भूखे बच्चे पर हमला किया गया, लेकिन जांच में सामने आया कि यह मनोरंजन के लिए बनाई गई रील है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
भूख से तड़प रहे इस बच्चे की मदद करने के बजाए इस दुकानदार से उस पर खौलती हुई चाय उड़ेल दी. 
सच्चाई
ये वीडियो स्क्रिप्टेड है. ठंडी चाय को खौलता हुआ दिखाने के लिए इसमें नाइट्रोजन मिलाई गई थी.  

फैक्ट चेक ब्यूरो

  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

एक बच्चे के ऊपर कथित तौर पर खौलती हुई चाय फेंकते आदमी का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक बच्चे को किसी चाय की दुकान के सामने खड़ा हुआ देखा जा सकता है. दुकानदार अचानक पतीला उठाता है और उसके ऊपर सारी चाय उड़ेल देता है. चाय से निकलते धुएं को देखकर ऐसा लगता है कि ये काफी गर्म थी.

Advertisement

वीडियो के साथ लोग लिख रहे हैं कि भूख से तड़प रहा 13 साल का एक बच्चा इस दुकानदार के पास मदद के लिए गया लेकिन मदद करने के बजाय उसे बच्चे पर चाय फेंक दी. 

सोशल मीडिया पर कई लोग अपना गुस्सा जाहिर करते हुए मांग कर रहे हैं इस व्यक्ति के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. मिसाल के तौर पर एक्स पर एक व्यक्ति ने लिखा, “दोस्तों इसे इतना रिपोस्ट करो कि ये चाय वाला गिरफ्तार हो जाए. इसे कोई हक नहीं ऐसे खौलती चाय बच्चे के ऊपर गिराने की, हद तो तब हो गई जब वहां खड़े लोग तमाशा देख रहे हैं. बेहद शर्मनाक.”

इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो स्क्रिप्टेड है.

कैसे पता की सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये फरहान बेग (यूजरनेम- बूस्टर भाई) नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिला. यहां इसे 31 दिसंबर, 2025 को पोस्ट किया गया था. इसी वीडियो को 5 जनवरी को रिपोस्ट करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा है कि ये वीडियो सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाया गया है.

Advertisement

इस अकाउंट के बायो सेक्शन में बताया गया है कि वो एक वीडियो क्रियेटर हैं. इस अकाउंट पर वायरल वीडियो से मिलते-जुलते ढेरों वीडियो मौजूद हैं जिनमें ये शख्स बच्चों पर कभी चाय, तो कभी पानी फेंकते हुए दिखाई देता है.

इन विडियोज को देखकर साफ पता चलता है कि ये स्क्रिप्टेड हैं. चाय की ये दुकान उत्तर प्रदेश के बहराइच के पास नानपारा नाम की जगह पर है. हमने ज्यादा जानकारी के लिए इस दुकानदार से बात की.

उन्होंने बताया कि वो मनोरंजन के लिए इस तरह के वीडियो बनाते हैं. खौलती चाय के सवाल पर उन्होंने बताया कि वो ठंडी चाय होती है. वो इसमें नाइट्रोजन का इस्तेमाल करते हैं. इससे धुआं निकलता हुआ दिखाई देता है और ऐसा लगता है कि चाय बेहद गर्म है.

साफ है, वायरल हो रहा ये वीडियो स्क्रिप्टेड है और खौलती चाय, नाइट्रोजन का कमाल है.

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement