क्या बीजेपी के चुनाव जीतते ही दिल्ली में यमुना आरती होनी शुरू हो गई है? सोशल मीडिया पर आरती का एक वीडियो शेयर करते हुए कई लोग यही दावा कर रहे हैं. दिल्ली चुनाव में यमुना की सफाई एक बड़ा मुद्दा था जिसको लेकर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर कई बार निशाना साधा गया था. इसी संदर्भ में वायरल वीडियो शेयर किया जा रहा है.
वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “दिल्ली वाले देखो आपके एक वोट का कमाल दिल्ली में बीजेपी सरकार आते ही कश्मीरी गेट स्थित यमुना घाट पर मां यमुना जी की आरती शुरु हो गई है ये प्रधानमंत्री मोदीजी का ही संकल्प है, जिसे वो यमुना रिवरफ्रंट के रूप में पूर्ण करेंगे जय मां यमुना जी”
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि दिल्ली के वासुदेव घाट पर यमुना आरती बीजेपी के चुनाव जीतने के बाद शुरू नहीं हुई है, बल्कि ये मार्च 2024 से हो रही है.
कैसे पता चली सच्चाई?
वायरल पोस्ट में आरती के वीडियो को दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित घाट का बताया गया है. इस जानकारी के आधार पर खोजने से हमें कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं जिनके अनुसार सिविल लाइन्स के पास स्थित वासुदेव घाट पर यमुना आरती होती है. खबरों के अनुसार, ये आरती हर रविवार और मंगलवार को होती है.
मार्च 2024 के कई वीडियो और न्यूज रिपोर्ट्स में मौजूद वासुदेव घाट की यमुना आरती के विजुअल भी वायरल वीडियो से मिलते-जुलते हैं.
खबरों में बताया गया है कि वासुदेव घाट का निर्माण दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना की पहल पर दिल्ली विकास प्राधिकरण ने किया था. इसका उद्घाटन 12 मार्च, 2024 को किया गया था. उसके बाद से यहां हफ्ते में 2 बार यमुना आरती होती है.
खबरों के अनुसार, दिल्ली में पहली बार यमुना आरती 2015 में पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने 2015 में की थी.
इस तरह ये साफ हो जाता है कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने के बाद यमुना आरती शुरू होने के दावे भ्रामक हैं. दिल्ली के वासुदेव घाट पर मार्च 2024 से यमुना आरती हो रही है.
सत्यम तिवारी