फैक्ट चेक: सड़क पर मारपीट का पुराना वीडियो ईद से जोड़कर वायरल

दुनिया भर में ईद का त्योहार मनाया जा चुका है. इसी दौरान बीच सड़क पर झगड़े और मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि इंग्लैंड के बर्मिंघम में ईद कुछ इस तरह मनाई गई.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ईद के मौके पर इंग्लैंड के बर्मिंघम में एक सड़क पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आपस में मारपीट की.
सच्चाई
यह घटना पिछले साल अगस्त की है और इसका ईद के त्योहार से कोई लेना-देना नहीं है.

अर्जुन डियोडिया

  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2020,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

दुनिया भर में ईद का त्योहार मनाया जा चुका है. इसी दौरान बीच सड़क पर झगड़े और मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि इंग्लैंड के बर्मिंघम में ईद कुछ इस तरह मनाई गई.

30 सेकेंड के इस वीडियो में कुछ पुरुष और महिलाएं दिख रही हैं. इनमें से कुछ पारंपरिक मुस्लिम लिबास में हैं. वे आपस में मारपीट कर रहे हैं, एक दूसरे के साथ हाथापाई कर रहे हैं और चिल्ला रहे हैं.

Advertisement
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. वीडियो में दिख रही यह घटना पिछले साल अगस्त की है और इसका ईद के उत्सव से कोई लेना-देना नहीं है.

ट्विटर पर एक वेरीफाइड यूजर “David Vance” ने यह वीडियो 25 मई को पोस्ट किया है और तंज करते हुए कैप्शन लिखा है, “बर्मिंघम की सड़क पर रमणीय दृश्य, ईद के मुबारक मौके को बेहद खुशी के साथ उत्सव मनाया गया.”

खबर लिखे जाने तक इस ​ट्वीट को 10 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और 5 हजार से ज्यादा लोगों ने रीट्वीट किया है. ट्वीट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

कुछ ट्विटर यूजर्स ने वीडियो के साथ ​लिखा, “यहां स्पार्कब्रुक, बर्मिंघम में रमजान और ईदअलफितर मुसलमानों के लिए इस्लाम में ऐसा शानदार शांतिपूर्ण समय है”. यह भ्रामक पोस्ट फेसबुक पर भी वायरल है.

Advertisement

AFWA की पड़ताल

कुछ कीवर्ड्स की मदद से हमें इस घटना को लेकर अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थानों में प्रकाशित खबरें मिलीं. “Mirror ” के मुताबिक, 15 अगस्त, 2019 को बर्मिंघम के एस्टन में प्रेस्टबरी रोड पर मारपीट की यह घटना हुई थी. सोशल मीडिया पोस्ट का हवाला देते हुए इस रिपोर्ट में कहा गया है कि यह सामूहिक विवाद "दो परिवारों" की आपसी रंजिश का परिणाम था. हालांकि, इस झगड़े का वास्तविक कारण पता नहीं चल सका.

Daily Mail ” की एक रिपोर्ट कहती है कि यह झगड़ा कुछ दिनों पहले एक शादी में दो महिलाओं के बीच तीखे नोक-झोंक का नतीजा था. इन खबरों से साबित होता है कि यह वीडियो पुराना है. इसे भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है कि ईद के मौके पर सरेआम सड़क पर मारपीट हुई.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement