फैक्ट चेक: मस्जिद तोड़े जाने का ये वीडियो नेपाल नहीं पाकिस्तान का है 

वीडियो में दिखाई देता है कि एक मशीन की मदद से मस्जिद जैसी दिखने वाली एक इमारत को तोड़ा जा रहा है. पास की सड़क से गुजरते हुए कुछ लोग भी दिख रहे हैं. कुछ लोग इसे शेयर करते हुए बताकर मुस्लिम समुदाय के लोगों पर तंज कस रहे हैं कि पत्थरबाजी की यही सजा है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो नेपाल का है जहां हिंदुओं ने पत्थरबाजी के जवाब में अवैध रूप से बनी इस मस्जिद को तोड़ दिया.
सच्चाई
ये वीडियो पाकिस्तान का है जहां अतिक्रमण के चलते इस मस्जिद को तोड़ा गया था. बाद में प्रशासन ने कहा कि इस मस्जिद को फिरे से नए सिरे से बनाया जाएगा.

अभिषेक पाठक

  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST

मस्जिद तोड़े जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. कई लोगों का कहना है कि ये नेपाल की हालिया घटना है जहां मुस्लिमों के पत्थरबाजी करने पर हिंदुओं ने उनकी मस्जिद तहस-नहस कर दी.

वीडियो में दिखाई देता है कि एक मशीन की मदद से मस्जिद जैसी दिखने वाली एक इमारत को तोड़ा जा रहा है. पास की सड़क से गुजरते हुए कुछ लोग भी दिख रहे हैं.

Advertisement

कुछ लोग इसे शेयर करते हुए बताकर मुस्लिम समुदाय के लोगों पर तंज कस रहे हैं कि पत्थरबाजी की यही सजा है. मिसाल के तौर पर, एक फेसबुक यूजर ने लिखा, “नेपाल में धनुषा के सखुवा में मस्जिद स्वाहा. नेपाल के हिंदुओं को भी पता हे पत्थरबाजी की एक ही सजा अवैध मस्जिद जमीन से जुदा जमींन से जुदा. नेपाल के हिंदु ने शांतिदूतों को जवाब देना सिख लिया हे.”

इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

दरअसल हाल ही में नेपाल के धनुषा जिले में हिंदू आस्था के खिलाफ एक कथित टिकटॉक वीडियो को लेकर बवाल हो गया था. इसके बाद यहां एक मस्जिद में तोड़फोड़ की गई जिसके बाद से धनुषा और आसपास के इलाकों में भारी सांप्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा हो गई. वायरल वीडियो को भी इसी संदर्भ में शेयर किया जा रहा है.

Advertisement

लेकिन आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो पाकिस्तान का है जहां प्रशासन के आदेश पर सियालकोट के डस्का में स्थित एक मस्जिद को तोड़ दिया गया था.

कैसे पता की सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमने पाया कि ढेरों पाकिस्तान अकाउंट्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इसे पाकिस्तान का बताया है. ऐसे ही एक वेरिफाइड एक्स यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा,  “डस्का की सबसे पुरानी मस्जिद, नूर मस्जिद, शहीद कर दी गई.” डस्का, पाकिस्तान के सियालकोट जिले में स्थित एक शहर है.

इस मस्जिद को तोड़े जाने के कई अलग-अलग एंगल से रिकॉर्ड किये गए वीडियो भी पाकिस्तानी अकाउंट से शेयर किए गए हैं जिन्हें यहांयहां और यहां देखा जा सकता है. इसके अलावा, कई अलग-अलग वीडियो में, पाकिस्तानी नेताओं की तस्वीर वाला एक कॉमन होर्डिंग नजर आता है. इस होर्डिंग में उर्दू भाषा में डस्का जगह का नाम लिखा हुआ है. इससे साफ पता चलता है कि ये सभी वीडियो एक ही जगह यानि डस्का की इस मस्जिद के ही हैं.

पाकिस्तानी न्यूज आउटलेट JMC News के मुताबिक डस्का के जैसरवाला इलाके में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ एक अभियान चलाया गया था. इसी जगह कॉलेज रोड पर स्थित नूर मस्जिद को भी अतिक्रमण के चलते तोड़ दिया गया. Urdu Point की वीडियो रिपोर्ट में इससे संबंधित कवरेज देखी जा सकती है. इन रिपोर्ट्स में भी उस होर्डिंग को देखा जा सकता है.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक, डस्का की असिस्टेंट कमिश्नर सादिया जाफर की देखरेख में जैसरवाला इलाके में एक बड़ा अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया. ऑपरेशन के दौरान लगभग गैर-कानूनी रूप से बनीं 60 दुकानें और 16 घरों पर कार्रवाई की गई. इसके लिए भारी मशीनरी का इस्तेमाल किया गया, जबकि कई लोगों ने अपनी मर्जी से कब्जे हटाना शुरू कर दिया था.

सियालकोट पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट का जवाब देते हुए बताया कि जिला प्रशासन, डस्का के कॉलेज रोड स्थित जामिया नूर मस्जिद के एक हिस्से को फिर से बना रहा है. पोस्ट में आगे लिखा है कि प्रशासन ने यहां एक बैनर भी लगाया है जिस पर लिखा है, “इस मस्जिद को नए सिरे से बनाने के लिए शहीद किया जा रहा है.” लोगों से अनुरोध है वो ऐसे किसी भी तरह के नकारात्मक प्रोपेगेंडा को न सुनें जिससे देश में अशांति या धार्मिक नफरत फैल सकती है.

यानि साफ है कि नेपाल में एक मस्जिद में तोड़फोड़ के बाद सांप्रदायिक तनाव जरूर फैला है. लेकिन वायरल हो रहा ये वीडियो पाकिस्तान का है.

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement