फैक्ट चेक: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के समर्थन में गाना गाते कुमार सानू का ये वीडियो एडिटेड है

सोशल मीडिया पर वीडियो को शेयर करते हुए कई लोग दावा कर रहे हैं कि कुमार सानू ने इमरान खान को जेल से रिहा कराने के संबंध में ये नया गाना बनाया है. आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. असली वीडियो ऑस्ट्रेलिया में हुए एक कॉन्सर्ट का है, जहां कुमार सानू ने बॉलीवुड गीत गाए थे.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कुमार सानू ने एक कॉन्सर्ट के दौरान पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के समर्थन में गाना गाया.
सच्चाई
वायरल वीडियो एडिटेड है. असली वीडियो ऑस्ट्रेलिया में हुए एक कॉन्सर्ट का है, जहां कुमार सानू ने बॉलीवुड गीत गाए थे.

संजना सक्सेना

  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST

स्टेज पर गाना गाते मशहूर गायक कुमार सानू का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. वीडियो में सानू, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थन में गाना गा रहे हैं. बता दें कि इमरान खान 5 अगस्त 2023 को तोशाखाना भ्रष्टाचार समेत तीन अलग-अलग मामलों के चलते गिरफ्तार हुए थे. गाने के बोल हैं: "इमरान खान को आजाद कराएंगे, वजीर-ए-आजम बनाएंगे. जुल्म के खिलाफ आवाज उठाएंगे, नया पाकिस्तान हम बनाएंगे."

Advertisement

सोशल मीडिया पर वीडियो को शेयर करते हुए कई लोग दावा कर रहे हैं कि कुमार सानू ने इमरान खान को जेल से रिहा कराने के संबंध में ये नया गाना बनाया है. ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. असली वीडियो ऑस्ट्रेलिया में हुए एक कॉन्सर्ट का है, जहां कुमार सानू ने बॉलीवुड गीत गाए थे.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें कुमार सानू की इस परफॉर्मेंस का एक वीडियो मिला. यूट्यूब पर इस वीडियो को मई 2024 में अपलोड करते हुए बताया गया था कि कुमार सानू का ये वीडियो ब्रिस्बेन में हुए कार्यक्रम का है. वीडियो में सानू उसी महिला गायक के साथ गाना गा रहे हैं, जो वायरल वीडियो में मौजूद हैं.

Advertisement

कुमार सानू 5 मई 2024 को ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड राज्य में स्थित ब्रिस्बेन शहर गए थे. वहां, उन्होंने स्लीमैन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में स्थित चैन्ड्लर थिएटर में एक कॉन्सर्ट किया था.

इसके बाद हमें 'कुमार सानू क्लासिक्स' नाम के एक यूट्यूब चैनल पर इस कॉन्सर्ट का पूरा वीडियो मिला. इस वीडियो में कुमार सानू कई सारे बॉलीवुड गीत गाते दिखाई दिए. वायरल वीडियो का शुरुआती हिस्सा, इस वीडियो में 1:17:25 के मार्क पर देखा जा सकता है. लेकिन, असली वीडियो में वो इमरान खान के बारे में नहीं, बल्कि 'कुछ कुछ होता है' फिल्म का गीत, "लड़की बड़ी अनजानी है" गा रहे हैं. वहीं, वायरल क्लिप का दूसरा हिस्सा, 1:22:12 के मार्क पर देखा जा सकता है, जिसमें सानू "मैं तुझे छोड़ के कहां जाऊंगा" गाना गा रहे हैं.

साफ है, कुमार सानू के एक कॉन्सर्ट के वीडियो का ऑडियो बदल कर, लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है.

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement