स्टेज पर गाना गाते मशहूर गायक कुमार सानू का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. वीडियो में सानू, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थन में गाना गा रहे हैं. बता दें कि इमरान खान 5 अगस्त 2023 को तोशाखाना भ्रष्टाचार समेत तीन अलग-अलग मामलों के चलते गिरफ्तार हुए थे. गाने के बोल हैं: "इमरान खान को आजाद कराएंगे, वजीर-ए-आजम बनाएंगे. जुल्म के खिलाफ आवाज उठाएंगे, नया पाकिस्तान हम बनाएंगे."
सोशल मीडिया पर वीडियो को शेयर करते हुए कई लोग दावा कर रहे हैं कि कुमार सानू ने इमरान खान को जेल से रिहा कराने के संबंध में ये नया गाना बनाया है. ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. असली वीडियो ऑस्ट्रेलिया में हुए एक कॉन्सर्ट का है, जहां कुमार सानू ने बॉलीवुड गीत गाए थे.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें कुमार सानू की इस परफॉर्मेंस का एक वीडियो मिला. यूट्यूब पर इस वीडियो को मई 2024 में अपलोड करते हुए बताया गया था कि कुमार सानू का ये वीडियो ब्रिस्बेन में हुए कार्यक्रम का है. वीडियो में सानू उसी महिला गायक के साथ गाना गा रहे हैं, जो वायरल वीडियो में मौजूद हैं.
कुमार सानू 5 मई 2024 को ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड राज्य में स्थित ब्रिस्बेन शहर गए थे. वहां, उन्होंने स्लीमैन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में स्थित चैन्ड्लर थिएटर में एक कॉन्सर्ट किया था.
इसके बाद हमें 'कुमार सानू क्लासिक्स' नाम के एक यूट्यूब चैनल पर इस कॉन्सर्ट का पूरा वीडियो मिला. इस वीडियो में कुमार सानू कई सारे बॉलीवुड गीत गाते दिखाई दिए. वायरल वीडियो का शुरुआती हिस्सा, इस वीडियो में 1:17:25 के मार्क पर देखा जा सकता है. लेकिन, असली वीडियो में वो इमरान खान के बारे में नहीं, बल्कि 'कुछ कुछ होता है' फिल्म का गीत, "लड़की बड़ी अनजानी है" गा रहे हैं. वहीं, वायरल क्लिप का दूसरा हिस्सा, 1:22:12 के मार्क पर देखा जा सकता है, जिसमें सानू "मैं तुझे छोड़ के कहां जाऊंगा" गाना गा रहे हैं.
साफ है, कुमार सानू के एक कॉन्सर्ट के वीडियो का ऑडियो बदल कर, लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है.
संजना सक्सेना