फैक्ट चेक: फ्यूल स्टेशन से अपहरण का ये वीडियो यूपी के बदायूं का नहीं, सउदी अरब का है

45 सेकेंड के इस CCTV वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फ्यूल पंप पर एक काली कार के बगल में दो लोग आपस में कुछ बात कर रहे हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
उत्तर प्रदेश के बदायूं में पेट्रोल पंप के कर्मचारी का अपहरण करके उसे लूट लिया गया.
सच्चाई
वायरल पोस्ट में गलत दावा किया जा रहा है. ये वीडियो सउदी अरब के हेल शहर का है जहां एक फ्यूल स्टेशन कर्मचारी का अपहरण कर लिया गया था.

फैक्ट चेक ब्यूरो

  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

सोशल मीडिया पर अपहरण का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे शेयर करते हुए कई यूजर्स दावा कर रहे हैं कि ये घटना उत्तर प्रदेश के बदायूं की है. 45 सेकेंड के इस CCTV वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फ्यूल पंप पर एक काली कार के बगल में दो लोग आपस में कुछ बात कर रहे हैं. इनमें से एक आदमी फ्यूल भर रहा है और दूसरा सफेद कपड़े पहने उसके पास खड़ा है. तभी अचानक से सफेद कपड़े पहना आदमी जबरदस्ती पास खड़े आदमी को उसी काली गाड़ी के अंदर धकेल देता है और गाड़ी चल देती है.

Advertisement

वीडियो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि ये घटना उत्तर प्रदेश के बदायूं की है, जहां कुछ लोगों ने पैसों के लालच में पट्रोल पंप के कर्मचारी का अपहरण किया है.

एक फेसबुक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "रामराज्य में विकास देखिए चोरों का. पेट्रोल डालने वाले कर्मचारी को ही ले गए क्योंकि उसकी जेब में दिन भर का पेट्रोल का कैश था उत्तरप्रदेश के बदायूं की घटना."

वीडियो के यूपी के होने का दावा

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल वीडियो उत्त्तर प्रदेश के बदायूं का नहीं बल्कि सउदी अरब का है जहां फ्यूल पंप के कर्मचारी को लूटकर उसका अपहरण किया था.

ये वीडियो फेसबुक और ट्विटर पर काफी वायरल है. पोस्ट  का आर्काइव यहां  देखा जा सकता है.

Advertisement

हमारी पड़ताल

इनविड टूल की मदद से वीडियो के कीफ्रेम रिवर्स सर्च करने पर हमें इसी वीडियो का स्क्रीनशॉट 'गल्फ न्यूज़' की एक रिपोर्ट में मिला. ये रिपोर्ट 2 अक्टूबर 2021 को प्रकाशित हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, सउदी अरब के हेल शहर में एक गैस स्टेशन कर्मचारी के अपहरण करने के आरोप में तीन सउदी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था.

न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार, हेल पुलिस के मीडिया प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल सामी अल-शममारी ने बताया कि तीनों अपराधियों ने एक नहीं बल्कि दो गैस स्टेशनों में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ लूटपाट कर उनपर हमला किया था. गिरफ्तारी के बाद ये भी सामने आया कि अपराधियों के पास नशीले पदार्थ मिले थे.

हमें सउदी अरब पब्लिक सिक्योरिटी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर सितंबर 2021 को अपलोड हुई एक पोस्ट मिली. ट्वीट में बताया गया है कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया गया था.

अरब टाइम्स और मायकुवैत नामक न्यूज़ वेबसाइट ने भी अपनी एक रिपोर्ट में इस घटना के बारे में बताया है.

खोजने पर हमें हाल-फिलहाल की ऐसी कोई न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें बताया गया हो कि उत्तर प्रदेश के बदायूं में इस तरह अपहरण की कोई घटना घटी है.

Advertisement

पड़ताल में ये साफ हो जाता है कि वायरल वीडियो गलत दावे के साथ शेयर हो रहा है. असल में अपहरण का ये वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं बल्कि सउदी अरब का है.

(सोनाली खट्टा के इनपुट के साथ)

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement