फैक्ट चेक: केदारनाथ के पास गौरीकुंड में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश का नहीं, ये वीडियो पुराना है

15 जून को केदारनाथ धाम से यात्रियों को लेकर गुप्तकाशी जा रहा एक हेलिकॉप्टर गौरीकुंड के जंगलों में क्रैश हो गया, जिसमें पायलट समेत 7 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे से जोड़ते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है, जिसमें नीले-सफेद रंग का एक हेलिकॉप्टर किसी जंगली इलाके में गिरा पड़ा है, लेकिन ये वीडियो पुराना है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये केदारनाथ के पास गौरीकुंड में क्रैश हुए हेलिकॉप्टर का वीडियो है, जिसमें सवार सभी यात्रियों की मौत हो गई.
सच्चाई
ये वीडियो 17 मई, 2025 का है जब AIIMS ऋषिकेश की हेली-एम्बुलेंस केदारनाथ में क्रैश हो गई थी. इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई थी.

फैक्ट चेक ब्यूरो

  • नई दिल्ली ,
  • 15 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST

अहमदाबाद विमान हादसे से देश अभी उबर भी नहीं पाया था कि उत्तराखंड में एक और बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, 15 जून को केदारनाथ धाम से यात्रियों को लेकर गुप्तकाशी जा रहा एक हेलिकॉप्टर गौरीकुंड के जंगलों में क्रैश हो गया, जिसमें पायलट समेत 7 लोगों की मौत हो गई. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे की जांच का आदेश दिया है और चार धाम यात्रा के दौरान दी जाने वाली हेलीकॉप्टर सेवाओं पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है. 

Advertisement

अब इस हादसे से जोड़ते हुए एक वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है, जिसमें नीले-सफेद रंग का एक हेलिकॉप्टर किसी जंगली इलाके में गिरा पड़ा है. इस हेलिकॉप्टर का रोटर घूम रहा है, लेकिन उसकी टेल टूटी हुई नजर आ रही है. 

 

कई सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ये केदारनाथ में हुए हालिया हेलिकॉप्टर क्रैश का वीडियो है, जिसमें सभी यात्रियों की मौत हो गई. 

एक व्यक्ति ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “उत्तराखंड: केदारनाथ में हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ, हेलिकॉप्टर क्रैश में पायलट-बच्चे समेत 5 की मौत.”

 

दुर्घटना के बारे में छपी कुछ न्यूज रिपोर्ट्स में भी इस वीडियो के स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल किया गया है. 

लेकिन, आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो 17 मई, 2025 का है जब AIIMS ऋषिकेश की हेली-एम्बुलेंस केदारनाथ में क्रैश हो गई थी.

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई?  

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इस घटना से संबंधित कई खबरें मिलीं. इनमें बताया गया है कि 17 मई को एक हेली-एम्बुलेंस को केदारनाथ में इमरजेंसी लैन्डिंग करनी पड़ी थी. AIIMS ऋषिकेश की ये एयर एम्बुलेंस, एक तीर्थ यात्री को लेने केदारनाथ जा रही थी. तीर्थ यात्री को सांस संबंधित कुछ परेशानी हो रही थी. लेकिन, इस दौरान हेलिकॉप्टर का टेल रोटर टूट गया और पायलट को इमरजेंसी लैन्डिंग करनी पड़ी.

खबरों के मुताबिक इस हेलिकॉप्टर में दो डॉक्टर और एक पायलट बैठे हुए थे. तकनीकी खराबी के चलते हेलिकॉप्टर को क्रैश-लैन्डिंग करनी पड़ी. हालांकि, हेलिकॉप्टर पर सवार तीनों लोगों की जान बच गई थी. उस वक्त ‘एनडीटीवी’ ने वायरल वीडियो X पर शेयर करते हुए यही जानकारी दी थी. 

 

 

हमें इस दुर्घटना से जुड़े और भी वीडियो मिले, जिनमें इस हेलिकॉप्टर को क्रैश-लैन्डिंग करते हुए देखा जा सकता है. हेलिकॉप्टर से कुछ दूरी पर कुछ लोग भी खड़े हुए नजर आ रहे हैं, जिन्होंने अपने सामने ये दुर्घटना होते हुए देखी और उसे रिकार्ड किया. 

 

 

बता दें कि केदारनाथ में 15 जून को क्रैश हुए हेलिकॉप्टर के भी कुछ वीडियो और फोटो सामने आए हैं, जिन्हें ‘आजतक’ की इस वीडियो रिपोर्ट में देखा जा सकता है. 

Advertisement

 


 
इस तरह ये बात साबित हो जाती है कि केदारनाथ हेलिकॉप्टर क्रैश का बताया जा रहा वायरल वीडियो लगभग महीने भर पुराने हादसे का है.

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement