फैक्ट चेक: कोरोना से बचाव का देसी नुस्खा बता रही ये महिला नहीं है मेदांता में डॉक्टर

सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महिला कुछ घरेलू नुस्खे जैसे गर्म पानी पीना, गरारे करना, नींबू, लौंग आदि खाने की सलाह दे रही है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
कोरोना के मरीजों का इलाज कर रही मेदांता हॉस्पिटल की सीनियर डॉक्टर ने बताए बचाव के देसी नुस्खे.
सच्चाई
वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रही महिला डॉक्टर नहीं है और न ही मेदांता हॉस्पिटल में कार्यरत है.

अमनप्रीत कौर

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2020,
  • अपडेटेड 8:59 PM IST

एक तरफ जहां वैज्ञानिक कोरोना वायरस का इलाज ढूंढने में दिन-रात एक किए हुए हैं, वहीं सोशल मीडिया पर लोग अपनी-अपनी समझ के अनुसार इससे बचाव के तरीके सुझा रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महिला कुछ घरेलू नुस्खे जैसे गर्म पानी पीना, गरारे करना, नींबू, लौंग आदि खाने की सलाह दे रही है. पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि यह महिला मेदांता अस्पताल में सीनियर डॉक्टर है और वहां कोरोना के मरीजों का इलाज कर रही है.

Advertisement

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल वीडियो में नजर आ रही महिला का नाम अंजू कौर है और न तो वह डॉक्टर है और न ही मेदांता अस्पताल में कार्यरत है. उनके फेसबुक प्रोफाइल के अनुसार, वे दिल्ली की रहने वाली हैं और पेशे से टीचर हैं.

फेसबुक यूजर “Ajay Nirdosh” नाम के एक यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा: दोस्तो, यह Ma'am बहुत सीनियर Doctor है, "मेदांता हॉस्पिटल " की, कोरोना बीमारी का ही ईलाज कर रही है, ध्यान से सुनो। आगे फॉरवर्ड भी करो।

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

AFWA की पड़ताल

वायरल वीडियो के साथ किए जा रहे दावे की पड़ताल के लिए हमने इस वीडियो के की-फ्रेम्स काट कर सर्च किया तो हमें मेदांता अस्पताल का ही एक फेसबुक पोस्ट मिल गया. इस पोस्ट में मेदांता अस्पताल की तरफ यह स्पष्ट किया गया है कि वायरल वीडियो में नजर आ रही महिला उनके अस्पताल में डॉक्टर नहीं है.

Advertisement

हमें फेसबुक पर वायरल वीडियो का ओरिजनल पोस्ट भी मिला, जिसे अंजू कौर नाम की इस महिला ने 8 जून को अपलोड किया था. इस वीडियो के साथ उन्होंने अंग्रेजी में कैप्शन लिखा था, जिसका हिंदी अनुवाद है: प्राकृतिक साधनों से अपना ख्याल रखिए.

अंजू कौर के फेसबुक प्रोफाइल के अनुसार, वे दिल्ली की रहने वाली हैं और पेशे से टीचर हैं. उनके प्रोफाइल पर हमें उनकी कई तस्वीरें भी मिलीं. साथ ही उनका एक और वीडियो मिला, जिसमें उन्होंने खुद यह बात स्वीकारी कि वे कोई डॉक्टर नहीं हैं. 10 जून को यह वीडियो अपलोड करते हुए उन्होंने कहा कि उनके मन में यह विचार आए तो उन्होंने सोशल मीडिया पर दोस्तों से इन्हें साझा किया, लेकिन वे डॉक्टर नहीं हैं.

क्या देसी नुस्खों से हो सकता है कोरोना का इलाज?

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) भी यह स्पष्ट कर चुका है कि इस तरह के घरेलू नुस्खों से कोरोना का इलाज होने के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं. फिलहाल, कोरोना के इलाज के लिए दवा बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं. इस तरह के दावे पहले भी सोशल मीडिया पर किए जा चुके हैं, आजतक अपनी फैक्ट चेक रिपोर्ट्स में गरम पानी व नमक के गरारे, स्पेशल चाय या काढ़ा, चाय में नींबू व बेकिंग सोडा जैसे घरेलू नुस्खों से कोरोना के इलाज के दावों की पोल खोल चुका है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement