फैक्ट चेक: इस मुस्लिम लड़की ने न तो किसी हिंदू लड़के से शादी की है, न ही धर्म बदला है

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि इस वीडियो में दिख रही लड़की का नाम न तो जाहिदा खान है, न ही उन्होंने किसी हिंदू लड़के से शादी की है और न ही मुस्लिम धर्म छोड़ा है. ये मुंबई की शबनम शेख हैं और वीडियो में दिख रहा लड़का उनका दोस्त शुभम है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में दिख रही लड़की का नाम जाहिदा खान है जिसने एक हिंदू लड़के से शादी कर ली है और मुस्लिम धर्म छोड़ दिया है.
सच्चाई
मुंबई की इस मुस्लिम लड़की का नाम शबनम शेख है. वो खबर लिखे जाने तक अविवाहित हैं. उनके मुस्लिम धर्म छोड़ने की बात भी गलत है.

ज्योति द्विवेदी

  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

किसी मंदिर के बाहर एक लड़के के साथ रील बनाती, हिजाब पहने हुए लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि ये जा​हिदा खान नाम की मुस्लिम लड़की है जिसने एक हिंदू लड़के से शादी करके अपना धर्म परिवर्तन कर लिया है.

वीडियो में एक जगह 'ओंकारेश्वर' लिखा हुआ है. इसके शुरुआती हिस्से में लड़की हिजाब में तो लड़का टी-शर्ट-शॉर्ट्स में दिखता है. वहीं, बाद के हिस्से में लड़की सलवार सूट में, और लड़का कुर्ते पायजामे में दिखता है. बाद के हिस्से में दोनों के माथे पर टीका भी नजर आता है.

Advertisement

वीडियो पर टेक्स्ट लिखा है, “जाहिदा खान ने हिंदू लड़के से विवाह करके मुस्लिम धर्म छोड़ दिया. आपका स्वागत सनातन धर्म में.”

इंस्टाग्राम और थ्रेड्स - पर ये वीडियो इसी दावे के साथ खूब शेयर हो रहा है.

वीडियो पर कई लोग भद्दे कमेंट भी कर रहे हैं. मिसाल के तौर पर, एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा- 'फ्रिज, कुकर या रेलवे ट्रैक पर जाने की तैयारी'.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि इस वीडियो में दिख रही लड़की का नाम न तो जाहिदा खान है, न ही उन्होंने किसी हिंदू लड़के से शादी की है और न ही मुस्लिम धर्म छोड़ा है. ये मुंबई की शबनम शेख हैं और वीडियो में दिख रहा लड़का उनका दोस्त शुभम है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वीडियो में दिख रही लड़की ने बुर्का पहना हुआ है. हमने 'मुस्लिम लड़की' और 'मंदिर' जैसे कीवर्ड्स से सर्च किया तो पता लगा कि जनवरी 2024 में शबनम शेख नाम की एक लड़की 41 दिनों की पैदल यात्रा कर के मुंबई से अयोध्या पहुंची थी. मीडिया रिपोर्ट्स में मौजूद शबनम की तस्वीरें देखकर लगा कि वायरल वीडियो में दिख रही लड़की वही हो सकती हैं.

Advertisement

हमने शबनम के इंस्टाग्राम अकाउंट '@shernishaikh8291' को देखा तो पता लगा कि उन्होंने 5 मार्च को ये वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. साथ ही, इसके साथ कैप्शन लिखा था, 'हर-हर शंभू, साइकिल से 12 ज्योर्तिलिंग की यात्रा'.

इस बारे में और जानकारी पाने के लिए हमने शबनम से संपर्क किया. उन्होंने आजतक को बताया कि न तो उनका नाम जाहिदा खान है, न ही उन्होंने किसी हिंदू लड़के से शादी की है और न ही उन्होंने मुस्लिम धर्म छोड़ा है. शबनम के मुताबिक, "मैं अभी 22 साल की हूं और मेरा कम से कम अगले 3-4 साल तक शादी का कोई इरादा नहीं है. इस वीडियो में दिख रहे लड़के का नाम शुभम गुप्ता है और वो सिर्फ मेरा दोस्त है. हमने 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा के दौरान ये वीडियो बनाया था."

वीडियो में दिख रहे लड़के की क्या कहानी है?

कीवर्ड सर्च के जरिये हमें शुभम का इंस्टाग्राम अकाउंट मिला. हमने देखा कि उन्होंने 3 सितंबर को एक स्टोरी में इस मामले के बारे में लिखा था कि कई लोगों को लगता है कि उनकी और शबनम की शादी हो गई है, जबकि वो दोनों सिर्फ दोस्त हैं. साथ ही, उन्होंने ये भी लिखा था कि लोगों की इसी गलतफहमी के चलते उन दोनों ने अब साथ में वीडियो बनाना बंद कर दिया है.

Advertisement

हमने इस बारे में ग्वालियर, मध्य प्रदेश में रहने वाले शुभम गुप्ता से भी बात की. उन्होंने हमें बताया कि वो और शबनम सिर्फ दोस्त हैं. वो दोनों ही अविवाहित हैं और फिलहाल अपने करियर पर ध्यान दे रहे हैं.

शुभम ने बताया कि ये वीडियो उन्होंने और शबनम ने मध्य प्रदेश के खंडवा स्थित ओंकारेश्वर मं​दिर में बनाया था.

साफ है, मुंबई की मुस्लिम लड़की शबनम शेख के बारे में भ्रम फैलाया जा रहा है कि उन्होंने एक हिंदू लड़के से शादी करके धर्म परिवर्तन कर लिया है, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है.

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement