फैक्ट चेक: द ग्रेट खली ने किया योगी सरकार के कांवड़ यात्रा वाले फैसले का विरोध? ये है वायरल वीडियो की सच्चाई

मशहूर रेसलर दिलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेसी से शेयर किया जा रहा है. वीडियो में वह एक फल की दुकान पर बैठे हैं और आम खा रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लोगों ने दावा किया कि ऐसा करके वह यूपी सरकार के दुकानों पर नेम प्लेट लगाने के फैसले का विरोध कर रहे हैं. आजतक फैक्ट चेक टीम ने वीडियो की पड़ताल की.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
द ग्रेट खली ने मुस्लिमों की दुकान पर आम खाके योगी सरकार के उस फैसले का विरोध किया जिसमें कांवड़ यात्रा के दौरान पड़ने वाली खाने-पीने की दुकानों पर मालिक का नाम लिखने के लिए कहा गया है.
सच्चाई
खली का ये वीडियो योगी सरकार के कांवड़ यात्रा वाले आदेश से पहले का है. वीडियो का यूपी सरकार के आदेश से कोई संबंध नहीं है.

सत्यम तिवारी

  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST

उत्तर प्रदेश सरकार ने 22 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा के रास्ते पर पड़ने वाली खाने-पीने की दुकानों पर दुकानदार के नाम लिखने के आदेश जारी किये हैं. योगी सरकार का ये आदेश विवादों के घेरे में है. यूपी सरकार पर समाजिक भेदभाव को बढ़ावा देने के आरोप लग रहे हैं. विपक्षी दलों के अलावा एनडीए के कुछ सहयोगी दलों ने भी इसका विरोध किया है. 

Advertisement

इसी बीच मशहूर रेसलर दिलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है जिसमें वो सड़क किनारे किसी ठेले पर आम खाते हुए दिख रहे हैं. उनके आसपास कुछ लोग खड़े हैं जिन्होंने इस्लामिक टोपी पहनी हुई है. सोशल मीडिया यूजर्स की मानें तो खली ने मुस्लिम दुकानदारों के यहां आम खा कर यूपी सरकार के कांवड़ यात्रा वाले नियम का विरोध किया.

एक एक्स यूजर ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “द ग्रेट खली ने मुस्लिम भाइयों से फल खाकर  नेम प्लेट वाले नियमों का विरोध किया !!” इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

कुछ यूजर्स ने ये भी कहा कि “द ग्रेट खली ने मुस्लिम भाइयों से फल खाकर योगी आदित्यनाथ के मुंह पर मारा तमाचा, और सभी देशवासियों से भाईचारे की अपील की”. वायरल वीडियो फेसबुक और इंस्टाग्राम पर खूब शेयर किया जा रहा है. ऐसे एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि खली का ये वीडियो योगी सरकार के कांवड़ यात्रा वाले आदेश से पहले का है. वीडियो का यूपी सरकार के आदेश से कोई संबंध नहीं है.

कैसे पता चली सच्चाई?

वायरल वीडियो हमें खली के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिला. खली ने इस वीडियो को 11 जुलाई 2024 को पोस्ट किया था.

यहां गौर करने वाली बात ये है कि कांवड़ यात्रा से जुड़ा निर्देश यूपी की मुजफ्फरनगर पुलिस ने 17 जुलाई को जारी किया था. मुजफ्फरनगर पुलिस ने कहा था कि कांवड़ यात्रा के रास्ते पर पड़ने वाली सभी खाने-पीने की दुकानों पर दुकान के मालिक या वहां काम करने वालों का नाम लिखा जाना चाहिए ताकि कांवड़ियों में कोई भ्रम न पैदा हो. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बाद अब ये आदेश पूरे प्रदेश में लागू कर दिया गया है.

इससे ये साफ हो जाता है कि खली का मुस्लिम दुकानदारों के यहां आम खाने का ये वीडियो इस आदेश से पहले का है.

कहां का है खली का ये वीडियो?

इस वीडियो के बारे में जानने के लिए हमने खली की टीम से संपर्क किया. उनकी मैनेजमेंट टीम से जुड़े अनिल राणा ने बताया कि वायरल वीडियो 11 जुलाई 2024 को ही शूट किया गया था. राणा का कहना था कि खली, हिमाचल प्रदेश से लौट रहे थे. इस दौरान हरियाणा के यमुनानगर में वो सड़क किनारे इस आम की दुकान पर रुके थे.

Advertisement

अनिल ने साफ तौर पर कहा कि इस वीडियो का यूपी सरकार के कांवड़ यात्रा वाले निर्देश से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने कहा कि वीडियो के साथ शेयर किये जा रहे दावों में कोई सच्चाई नहीं है.

दिलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली 10 फरवरी 2022 को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. उन्होंने 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार भी किया था.

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement