फैक्ट चेक: तेलंगाना सरकार के रमजान गिफ्ट की पुरानी फोटो गलत दावे के साथ वायरल

सोशल मीडिया पर एक गुलाबी रंग के बैग की तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि तेलंगाना सरकार कोरोना महामारी के बीच मुसलमानों को रमजान गिफ्ट बांट रही है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
लॉकडाउन के दौरान तेलंगाना सरकार मुसलमानों को रमजान गिफ्ट बांट रही है.
सच्चाई
वायरल तस्वीर 5 साल पुरानी है. Covid-19 संकट के दौरान भीड़ न एकत्र हो, इसलिए तेलंगाना सरकार इस साल रमजान गिफ्ट नहीं बांट रही है.

अर्जुन डियोडिया

  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2020,
  • अपडेटेड 12:13 AM IST

क्या तेलंगाना सरकार कोरोना वायरस संकट के बीच मुसलमानों को रमजान गिफ्ट बांट रही है? सोशल मीडिया पर एक गुलाबी रंग के बैग की तस्वीर वायरल हो रही है जिस पर लिखा है, "ईद मुबारक, रमजान गिफ्ट, तेलंगाना सरकार," इस तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि तेलंगाना सरकार कोरोना महामारी के बीच मुसलमानों को रमजान गिफ्ट बांट रही है.

Advertisement

सुदर्शन न्यूज के प्रमुख संपादक सुरेश चव्हाणके ने 11 मई को एक फोटो ट्वीट किया. इसके साथ उन्होंने हिंदी में लिखा, “तेलंगाना सरकार मुसलमानों को रमज़ान कि स्पेशल किट फ्रि में दे रही है। हिन्दू के त्यौहार रामनवमी,हनुमान जयंती,उगादि पर घर से भी बाहर निकलना मना था.”

ट्वीट

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि तस्वीर के साथ किया गया यह दावा भ्रामक है. यह तस्वीर कम से कम 5 साल पुरानी है. हालांकि, तेलंगाना में के चंद्रशेखर राव (केसीआर) की सरकार सालों से मुसलमानों को रमजान गिफ्ट बांटती आई है, लेकिन इस बार कोविड-19 के प्रकोप के चलते इसे रोक दिया गया है.

स्टोरी लिखे जाने तक चव्हाणके के ट्वीट को 25,000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और 10,000 से ज्यादा लोगों ने रीट्वीट किया है. इसका आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. यह पोस्ट फेसबुक पर भी वायरल हो रही है.

Advertisement

हमारी पड़ताल

रिवर्स इमेज सर्च की मदद से हमने पाया कि वायरल तस्वीर जुलाई, 2015 में “iChowk.in” के एक लेख में इस्तेमाल हुई थी. इस लेख के मुताबिक, रमजान के अवसर पर तेलंगाना सरकार की ओर से यह गिफ्ट पैक मुसलमानों को दिया गया था.

यही तस्वीर 2018 में “Sakshi Post” के एक लेख में इस्तेमाल हुई है. यह लेख भी तेलंगाना सरकार की द्वारा दिए गए रमजान गिफ्ट से ही संबंधित है. इससे यह साबित होता है कि तस्वीर पुरानी है और पिछले वर्षों में इसका प्रयोग कई बार किया जाता रहा है.

केसीआर ने 5 मई को मीडिया को संबोधित करते हुए स्पष्ट किया था कि राज्य सरकार कोविड-19 महामारी के चलते इस वर्ष रमजान गिफ्ट नहीं वितरित करेगी, क्योंकि इससे भीड़ एकत्र होने का खतरा है. केसीआर का यह बयान नीचे दिए गए वीडियो में 1:39:40 (1 घंटे-39 मिनट-40 सेकेंड) पर सुना जा सकता है, जहां केसीआर तेलुगु में मीडिया को संबोधित कर रहे हैं.

तेलंगाना के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने भी AFWA को बताया है कि राज्य सरकार कोरोना वायरस संकट के चलते इस साल रमजान गिफ्ट नहीं वितरित कर रही है. इस महामारी के चलते सभी तरह की धार्मिक गतिविधियों पर पाबंदी है.

हमें कुछ ऐसी न्यूज रिपोर्ट भी मिलीं, जो बताती हैं कि तेलंगाना सरकार अन्य त्योहारों पर भी उपहार वितरित करती है. तेलंगाना सरकार ने राज्य के एक लोक त्योहार बथुकम्मा और क्रिसमस के दौरान भी गिफ्ट बांटे थे.

Advertisement

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, तेलंगाना में 12 मई की शाम तक कोरोना वायरस के 1,275 मामले सामने आए हैं और 30 मौतें हुई हैं. राज्य सरकार ने इस संकट के कारण किसी भी तरह की सभा करने को प्रतिबंधित कर दिया है और रमजान के दौरान मुसलमानों को गिफ्ट बांटने का कार्यक्रम भी रद्द कर दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह मैसेज पुराना है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement