क्या राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा ने अपनी ही पार्टी बीजेपी को जुमलेबाज बता दिया है? सोशल मीडिया पर उनके एक वीडियो के जरिए कुछ ऐसा ही दावा किया जा रहा है. वीडियो में भजनलाल को मंच से भाषण देते देखा जा सकता है. भाषण में वो बोल रहे हैं, “ये भारतीय जनता पार्टी का जुमला है, ये जुमले के आधार पर वोट मांगते हैं.”
ये वीडियो इंस्टाग्राम और फेसबुक पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो को सही मानते हुए कई लोग कमेंट में लिख रहे हैं कि पीएम मोदी को ये वीडियो देखकर गुस्सा आया होगा कि उन्होंने किसे सीएम बना दिया.
वीडियो को शेयर करते हुए एक वेरिफाइड फेसबुक यूजर ने लिखा है, “देर सेवर सच्चाई ज़ुबान पर आ जाती है
“भारतीय जनता पार्टी अपने जुमले के आधार पर वोट मांगती हैं– CM भजनलाल शर्मा”. वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो अधूरा है और गलत संदर्भ में शेयर किया जा रहा है. भजनलाल शर्मा ने असल में कहा था कि विरोधी दल बीजेपी के लिए बोलते थे कि ये जुमले के आधार पर वोट मांगते हैं.
कैसे पता की सच्चाई?
भजनलाल शर्मा का ये वीडियो कब का और कहां का है, ये पता करने के लिए हमने उनके पिछले कुछ भाषणों के वीडियो चेक किए. भजनलाल के फेसबुक पेज पर हमें एक वीडियो मिला, जिसमें उन्होंने ठीक वैसे ही कपड़े और पगड़ी पहन रखी है जैसा कि वायरल वीडियो में दिखता है.
21 फरवरी, 2024 को अपलोड किए गए इस वीडियो के साथ लिखा है, “गुड़ामालानी के आलपुरा में भव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में....”. गुड़ामालानी शहर राजस्थान के बाड़मेर जिले में है.
भजनलाल के इस भाषण के वीडियो को ध्यान से सुनने पर हमें इसमें वायरल वीडियो वाला हिस्सा भी मिल गया.
वीडियो में 7.55 मिनट के बाद भजनलाल बोलते हैं, “मित्रों मैं कहना चाहता हूं, आपने देखा होगा जब भी हमारी पार्टी चुनावों के अंदर आई है, चाहे केंद्र में हमारा लोकसभा का चुनाव हो या विधानसभा का चुनाव हो, हमने दो वादे किए थे, और वादे थे हमारे.. हमने लोकसभा चुनाव के हर घोषणा पत्र में लिखा था कि पूर्ण बहुमत के साथ आएंगे, धारा 370 को हटाएंगे, पूर्ण बहुमत के साथ आएंगे, राम मंदिर का निर्माण करेंगे. विरोधी लोग कहते थे कि धारा 370 को नहीं हटा सकते, खून की नदियां बह जाएंगी, ये भारतीय जनता पार्टी का जुमला है, ये जुमले के आधार पर वोट मांगते हैं. हमने कहा कि हम जो भी कहते हैं वो जुमला नहीं होता है. वीडियो यहां क्लिक कर देख सकते हैं.
इसे सुनने पर ये बात साफ समझ आती है कि जुमले वाली बात के आगे और पीछे के हिस्से को वायरल वीडियो से काट दिया गया है. भजनलाल शर्मा ने ये बात विपक्षी पार्टियों के संदर्भ में कही थी, न कि खुद की पार्टी बीजेपी के लिए.
अर्जुन डियोडिया