सोशल मीडिया पर कुछ लोग कह रहे हैं कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की बेटी स्वाति, जो पहले एयर इंडिया में एयर होस्टेस थीं, उनका हाल ही में सुरक्षा कारणों के चलते ग्राउंड ड्यूटी में ट्रांसफर कर दिया गया है.
ऐसा कहते हुए दो एयर होस्टेस की तस्वीर शेयर की जा रही है जिन्होंने यूनिफॉर्म के तौर पर लाल रंग की साड़ी पहन रखी है.
एक फेसबुक यूजर ने इस फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा, “इनका नाम स्वाति है. दो महीने पहले तक जिन्होंने एयर इंडिया की फ्लाइट से ऑस्ट्रेलिया की यात्रा की होगी वो पहचान लेंगे, ये एयर इंडिया की बोइंग 777 और 787 में लम्बे समय तक फ्लाइट अटेंडेंट थीं.
दो महीने पहले जब एयर इंडिया का स्वामित्व टाटा को मिला और इनके प्रोफाइल की जानकारी टाटा मैनेजमेंट को हुई, तब इनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये चुपचाप इनका ट्रांसफर इंटरनल अफेयर ऑफिस एयर इंडिया में कर दिया गया. इनका पूरा नाम स्वाति कोविन्द है. ये वर्तमान राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविन्द जी की पुत्री हैं.”
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम ने पाया कि न ही फोटो हाल-फिलहाल की है और न ही इनमें दिख रही दोनों युवतियों में से कोई राष्ट्रपति कोविंद की बेटी स्वाति है.
हालांकि इतनी बात सच है कि सुरक्षा कारणों के चलते एयर इंडिया ने राष्ट्रपति कोविंद की एयर होस्टेस बेटी स्वाति का ट्रांसफर ग्राउंड ड्यूटी में कर दिया था. पर ये हाल-फिलहाल की नहीं, साल 2017 की बात है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
कीवर्ड सर्च के जरिये तलाशने पर हमें साल 2017 की कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं जिनमें बताया गया है कि राष्ट्रपति कोविंद की बेटी स्वाति का सुरक्षा कारणों के चलते एयर इंडिया ने ग्राउंड ड्यूटीज में ट्रांस्फर कर दिया था.
इन खबरों के मुताबिक, स्वाति एयर इंडिया के विमान बोइंग 787 और 777 में एयर होस्टेस थीं. लेकिन साल 2017 में उन्हें एयर इंडिया मुख्यालय के समन्वय विभाग में तैनात किया गया. दरअसल, राष्ट्रपति की बेटी होने की वजह से उनके साथ हमेशा सुरक्षाकर्मी रहते थे. सुरक्षाकर्मियों के साथ उनका यात्रा करना मुश्किल हो रहा था. इसी वजह से उनका ट्रांसफर ग्राउंड ड्यूटी में कर दिया गया था.
क्या वायरल फोटो में महामहिम की बेटी स्वाति हैं?
हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स में राष्ट्रपति कोविंद की बेटी स्वाति की तस्वीरें मिलीं. इनकी तुलना वायरल तस्वीर से करने पर साफ हो जाता है कि उसमें दिख रही दोनों युवतियां अलग हैं. स्वाति का एक वीडियो इंटरव्यू यहां देखा जा सकता है.
वायरल फोटो की हकीकत
रिवर्स सर्च करने पर हमें ‘गेटी इमेजेज’ वेबसाइट में वायरल फोटो से मिलती-जुलती एक दूसरी फोटो मिली. दरअसल, ये 6 नवंबर 2006 की फोटो है, तब एयर इंडिया की एयर होस्टेस ने नए बोइंग 737-800 कमर्शियल जेटलाइनर की डिलीवरी के वक्त ये तस्वीरें खिचवाई थीं. दोनों तस्वीरों की लोकेशन, एयर होस्टेस के परिधान और अंदाज देखकर साफ हो जाता है कि वायरल फोटो भी उसी दिन और उसी जगह खींची गई थी, जब ये ‘गेटी इमेजेज’ वाली ये फोटो खींची गई थी. तस्वीरों में बस एंगल का फर्क है.
साफ तौर पर, एक पुरानी तस्वीर शेयर करके राष्ट्रपति कोविंद की बेटी स्वाति को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है.
(इनपुट: यश मित्तल)
ज्योति द्विवेदी