फैक्ट चेक: बिस्तर पर लेटे, बीमार दिखते ‘मिस्टर बीन’ की ये तस्वीर फर्जी है

मशहूर कॉमेडी सीरीज ‘मिस्टर बीन’ के एक्टर रोवन एटकिंसन की एक तस्वीर इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल है, जिसे देखकर उनके फैंस काफी परेशान हैं. फोटो में रोवन, लाल टीशर्ट पहने, एक बिस्तर पर लेटे हुए हैं. आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये तस्वीर एडिटेड है. असली तस्वीर पार्किंसंस से जूझ रहे इंग्लैंड के एक मरीज की थी, जिसके चहरे पर एडिटिंग की मदद से रोवन का चेहरा लगा दिया गया है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये तस्वीर ‘मिस्टर बीन’ का किरदार निभाने वाले अभिनेता रोवन एटकिंसन की है, जो काफी बुजुर्ग और कमजोर दिखाई पड़ रहे हैं.
सच्चाई
ये फोटो एडिटेड है. असली तस्वीर पार्किंसंस से जूझ रहे इंग्लैंड के एक मरीज की थी, जिसके चहरे पर एडिटिंग की मदद से रोवन का चेहरा लगा दिया गया है.

संजना सक्सेना

  • नई दिल्ली ,
  • 20 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

अपनी दमदार एक्टिंग के बल पर दुनिया भर को हंसाने वाले, मशहूर कॉमेडी सीरीज ‘मिस्टर बीन’ के एक्टर रोवन एटकिंसन की एक तस्वीर इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल है, जिसे देखकर उनके फैंस काफी परेशान हैं. फोटो में रोवन, लाल टीशर्ट पहने, एक बिस्तर पर लेटे हुए हैं. तस्वीर में उनके पतले-पतले हाथ और चेहरे को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वो काफी बीमार हों. कई लोग रोवन की इस तस्वीर के जवाब में उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना  कर रहे हैं. वहीं, कुछ लोग ये तक कह रहे हैं कि रोवन की मौत हो चुकी है. 

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये तस्वीर एडिटेड है. असली तस्वीर पार्किंसंस से जूझ रहे इंग्लैंड के एक मरीज की थी, जिसके चहरे पर एडिटिंग की मदद से रोवन का चेहरा लगा दिया गया है.   

कैसे पता लगाई सच्चाई?

हमें इस तस्वीर के बारे में जनवरी 2020 में छपी एक न्यूज रिपोर्ट मिली. ये रिपोर्ट ‘Barry Balderstone’ नाम के एक व्यक्ति के बारे में थी, जो पार्किंसंस बीमारी से जूझ रहे थे. पार्किंसंस एक गंभीर रोग है, जिससे ग्रसित मरीजों को शरीर में जकड़न और कंपकंपी महसूस होने लगती है, जिससे चलने-फिरने और संतुलन बनाए रखने में काफी परेशानी होती है. 

ध्यान देने वाली बात है कि इस रिपोर्ट में जो तस्वीर लगी है, वो वायरल तस्वीर से मिलती-जुलती है, लेकिन इसमें दिख रहे शख्स का चेहरा रोवन से जरा भी मेल नहीं खाता. दोनों की तुलना करने पर साफ पता चलता है कि वायरल हो रही रोवन वाली फोटो एडिटेड है. 

Advertisement

खबरों के मुताबिक 75-वर्षीय बैरी, पार्किंसंस बीमारी से जूझ रहे थे. उनकी पत्नी, Marilyn, इंग्लैंड के बोलिंगटन में स्थित ‘माउंट हॉल केयर होम’ में उनका इलाज करा रही थीं. उन्होंने दो बार सरकार से बैरी का इलाज मुफ्त में कराने के लिए फन्डिंग की अपील की थी, लेकिन वो स्वीकार नहीं हुई. 

बैरी के इलाज के लिए उनकी पत्नी को हर हफ्ते केवल £150 मिलते थे. बाकी का खर्चा वो अपनी जमा पूंजी और पेंशन के बल पर उठाती थीं, जिसके चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पार्किंसंस के अलावा बैरी डायबिटीज और किडनी की समस्या समेत और भी कई रोगों से जूझ रहे थे, जिसके चलते उनका वजन घटकर 45 किलो रह गया था. वायरल तस्वीर 6 अक्टूबर 2019 को ली गई थी, जिसके अगले ही दिन, यानि 7 अक्टूबर 2019 को बैरी की मौत हो गई थी.

बता दें कि 69-वर्षीय रोवन एटकिंसन ने हाल ही में, 7 जुलाई को एक फॉर्मूला वन रेस के दौरान इंटरव्यू दिया था, वहीं 13 जुलाई को वो एक कार्यक्रम में टोयोटा कार ड्राइव करते नजर आए थे. 

साफ है, इंग्लैंड के एक शख्स की तस्वीर पर एडिटिंग की मदद से रोवन एटकिंसन का चेहरा लगा कर लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है. 
 

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement